देहरादून, अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग ने केंद्र सरकार द्वारा समय से आठवें वेतन आयोग के गठन पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का आभार जताया है!
उल्लेखनीय है की आठवें वेतन आयोग की शिफारिशे २०२६ से लागु होनी है और इस बारे में समय से आठवें वेतन आयोग के गठन से इसके समय से लागू होने की प्रबल संभावना है! १० वर्ष के अंत्राल में लागू होने वाले वेतन आयोग से शिक्षकों सहित ४५ लाख सेवारत ६८ लाख रिटायर केंद्रीय कर्मी लाभनिवित् होंगे!
अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग के महासचिव डी एम लखेडा ने केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार जताया है, श्री लखेडा ने कहा केंद्र के इस निर्णीय से शिक्षक वर्ग में भी हर्ष का माहौल है! उन्होंने आठवें वेतन आयोग से आशा व्यक्त करते हुए कहा की इस वेतन आयोग की शिफारिशे देश का भविष्य निर्माण करने वाले शिक्षकों के लिए वरदान साबित होंगी और इसमें शिक्षक वर्ग का विशेष ध्यान रखा जायेगा!
Recent Comments