हरिद्वार, बहुचर्चित जैन मंदिर में हुई चोरी प्रकरण में फरार चल रहे बदमाशों की देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। जिसमें 25 हजार का एक ईनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा। हालांकि पुलिस ने जैन मन्दिर में हुई चोरी मामले का बीते दिनों खुलासा करते हुए एक सुनार सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि अन्य बदमाश फरार चल रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात करीब 11ः30 बजे मंगलौर कोतवाली पुलिस लिब्बरहेड़ी गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी।
इस बीच पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गए। पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बाइक सवार एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। हालांकि इस दौरान एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल भी सिविल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
एसएसपी ने बताया कि गोली लगने से घायल हुआ बदमाश और फरार बदमाश दोनों मंगलौर में पिछले दिनों जैन मंदिर में हुई चोरी की घटना में शामिल थे। घायल हुए बदमाश का नाम शेरखान निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है जिसको मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश 25 हजार का इनामी भी है। वहीं फरार हुए बदमाश की भी तलाश की जा रही है।
Recent Comments