Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowओएनजीसी का संविदाकर्मी 10 लाख की स्मैक व साथी के साथ गिरफ्तार

ओएनजीसी का संविदाकर्मी 10 लाख की स्मैक व साथी के साथ गिरफ्तार

देहरादून, जनपद पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है, आरापियों में से एक ओएनजीसी का संविदाकर्मी है जो अपने साथी के साथ उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर उसे दून में सप्लाई किया करता था।
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को आईटी पार्क धोरण खास के पास स्कूटी सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह स्कूटी मोड़ कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 32 ग्राम स्मैक बरामद हुई पूछताछ में उन्होने अपना नाम पुष्पित शुक्ला पुत्र ओमप्रकाश शुक्ला ,निवासी ग्राम बादशाहपुर, थाना बादशाहपुर, जनपद जौनपुर, (उत्तर प्रदेश) हाल द्वारिका एनक्लेव सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, देहरादून व नीरज सिंह पुत्र सोमराज सिंह , निवासी ग्राम कटकोट, थाना रानी पोखरी, जनपद देहरादून बताया।
बताया कि वे दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते है तथा अवैध स्मैक के धंधे में मोटी कमाई होने के कारण पिछले काफी समय से इस धंधे में लिप्त है। दोनों आरोपी अवैध स्मैक को मुरादाबाद, नजीबाबाद, हरिद्वार व अन्य स्थानों से खरीद कर देहरादून में अपने ग्राहकों व अलग—अलग जगह डिमांड के हिसाब से सप्लाई करते हैं। उनके द्वारा अरुण नाम के व्यक्ति से उक्त स्मैक खरीदी जाती है। उक्त स्मैक को उनके द्वारा छोटी —छोटी पुडिया बनाकर अपने ग्राहकों व नशे के आदि व्यक्तियों को महेगें दामो में बेची जाती है। गिरफ्तार आरोपी नीरज सिंह ओएनजीसी में संविदा कर्मचारी है। बहरहाल पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments