Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowनिकाय चुनाव- अध्यक्ष पद हेतु आज 07 लोगों द्वारा नाम निर्देशन पत्र...

निकाय चुनाव- अध्यक्ष पद हेतु आज 07 लोगों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गये

” जनपद के सभी निकायों में सभासद पद हेतु नगर पालिका एवं नगर पंचायतों हेतु 25 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए”।

रुद्रप्रयाग- रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन रुद्रप्रयाग सभासद हेतु 03 उम्मीदवारों द्वारा जिसमें वार्ड नं 02 अंकुर खन्ना, रविंद्र चौहान एवं वार्ड नं. 06 सुशील चंद्र द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया तथा अध्यक्ष पद हेतु एक प्रत्याशी संतोष रावत द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किया गया तथा वार्ड सदस्य हेतु अब तक 32 नाम निर्देशन पत्र क्रय किए जा चुके हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि अध्यक्ष पद हेतु 05 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किये गये है।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा मीनल गुलाटी ने अवगत कराया है कि आज तिलवाडा वार्ड नं0 04 से सभासद पद हेतु अमित सिंह द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। वार्ड नं 01 से दिनेश प्रसाद, वार्ड नं 02 से रंजना देवी एवं आशीष कंडारी तथा वार्ड नं 03 से रजनी देवी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। आज सभासद पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए। अब तक 10 उम्मीदवारों द्वारा सभासद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र क्रय किये गये है। तथा आज अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र क्रय नहीं किये गये हैं।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अनीता पंवार ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से राजेंद्र प्रसाद द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया तथा वार्ड सभासद हेतु 06 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें वार्ड नं 01 से कपूरी देवी, वार्ड नं 03 से मुगदा राकी, रुचि रावत, वार्ड नं 05 से विक्की आनंद तथा वार्ड नं 07 से हिमांशु भट्ट तथा हिमांशु द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं तथा वार्ड सभासद हेतु 03 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए हैं। अब तक 27 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किए जा चुके हैं। अध्यक्ष पद हेतु 06 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किये जा चुके है।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत ऊखीमठ के अध्यक्ष पद हेतु 04 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए हैं जिसमें बबीता देवी भाजपा, रीता पुष्पवाण कांग्रेस, कल्पेश्वरी देवी निर्दलीय तथा कुब्जा देवी धर्मवाण निर्दलीय द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। वार्ड सभासद हेतु 05 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। वार्ड नं 01 से पूजा देवी, वार्ड नं 02 से सरिता देवी एवं सरला देवी तथा वार्ड नं 03 से प्रदीप सिंह एवं पवन राणा द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
रिटर्निंग अधिकारी गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि आज नगर पंचायत गुप्तकाशी अध्यक्ष पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गये हैं, जिसमें श्रीमती बीना देवी कांग्रेस, विशेश्वरी देवी भाजपा शामिल हैं। वार्ड सभासद हेतु 07 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं जिसमें वार्ड नं 01 से मातवर, वार्ड नं 02 से ज्योति देवी एवं निश्चय देवी, वार्ड नं 03 से धर्मेंद्र सिंह एवं गौरव रावत तथा वार्ड नं 04 से पूजा देवी एवं रश्मि पंवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments