Tuesday, December 31, 2024
HomeStatesDelhiखराब मौसम ने बढ़ाईं यात्रियों की मुश्किलें, श्रीनगर एयरपोर्ट की सभी उड़ानें...

खराब मौसम ने बढ़ाईं यात्रियों की मुश्किलें, श्रीनगर एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रद्द की गईं

श्रीनगर, (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम ने यात्रियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. खराम मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में उन लोगों से अनुरोध किया जाता है कि अगर वे जम्मू-कश्मीर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो फ्लाइट के संबंध में जानकारी जरूरी जुटा. ऐसा करने से उनको फ्लाइट कैंसल होने की वजह से होने वाली परेशानियों से दो चार नहीं होना पड़ेगा. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में शुक्रवार को सीजन की बर्फबारी पड़ी, जिसके चलते वैली के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे चला गया है.
श्रीनगर एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी दी. श्रीनगर एयरपोर्ट ने पोस्ट किया, खराब मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
साथ ही श्रीनगर एयरपोर्ट ने यात्रियों को एक जरूरी सलाह भी दी है. श्रीनगर एयरपोर्ट ने कहा, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. श्रीनगर एयरपोर्ट ने यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए खेद भी जताया है.
बर्फबारी की वजह से जम्मू-कश्मीर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यहां के कई इलाकों में शुक्रवार को शुरू हुई बर्फबारी शनिवार को भी जारी है. पीर पंजाल सुरंग और श्रीनगर शहर के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे रहे. सडक़ों पर बर्फ की मोटी चादर जम गई है. सडक़ों पर कई गाडिय़ां फंसी हुई हैं. स्थानीय प्रशासन सडक़ों पर जमी बर्फ को हटाने की कोशिश में लगा हुआ है. बारामुल्ला, कुपवाड़ा, बडगाम, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां में भारी बर्फबारी के कारण सभी सडक़ें बंद हो गईं.
००

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments