नई दिल्ली, यदि आप हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने हवाई यात्रियों के लिए एक नया नियम जारी किया है जिसके तहत अब यात्री केवल एक ही हैंड बैगेज को विमान में ले जा सकेंगे।
क्या हैं नए नियम?
बीसीएएस की नई हैंड बैगेज पॉलिसी के तहत, अब यात्री चाहे डोमेस्टिक फ्लाइट से यात्रा कर रहे हों या इंटरनेशनल, उन्हें केवल एक ही हैंड बैगेज या केबिन बैगेज को विमान में ले जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा, इकोनॉमी या प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए हैंड बैगेज का अधिकतम वजन 7 किलो निर्धारित किया गया है, जबकि फर्स्ट क्लास या बिजनेस क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को 10 किलो तक का बैग ले जाने की अनुमति होगी। इसके साथ ही, हैंड बैगेज का आकार 55 x 40 x 20 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होना चाहिए। इन नियमों का पालन करके आप अपनी एयर ट्रैवल को अधिक सुविधाजनक और तनावमुक्त बना सकते हैं, जिससे एयरपोर्ट पर अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सकेगा।
क्यों लाया गया है यह नियम?
यह नियम हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच को और अधिक प्रभावी बनाने और यात्रियों की सुविधा के लिए लाया गया है। एक ही हैंड बैगेज की अनुमति देने से सुरक्षा जांच का समय कम होगा और यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी।
एयरलाइनों की तैयारी :
एयरलाइंस ने भी इस नए नियम को लागू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अधिकांश एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर इस नए नियम के बारे में जानकारी दे दी है।
यात्रियों को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
सबसे पहले, अपने हैंड बैगेज में केवल आवश्यक सामान ही रखना चाहिए ताकि आप आसानी से अपनी वस्तुओं का प्रबंधन कर सकें और सुरक्षा जांच में समय बर्बाद न हो। तरल पदार्थों को ले जाने के लिए सीमित मात्रा निर्धारित की गई है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके सभी तरल पदार्थ नियमानुसार पैक किए हुए हैं। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन को भी हैंड बैगेज में रखना सुविधाजनक होता है, लेकिन इन्हें सुरक्षा जांच के दौरान आसानी से निकालने के लिए तैयार रखें। इन सावधानियों का पालन करने से न केवल आपकी यात्रा सुगम बनेगी, बल्कि आप हवाई अड्डे पर सुरक्षा प्रक्रियाओं को भी बिना किसी परेशानी के पार कर सकेंगे(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।
Recent Comments