देवेंन्द्र चमोली
रुद्रप्रयाग- नये बस अड्डे में पुनाड़ गदेरे पर सींचाई खंड द्वारा निर्माणाधीन पार्किगं लेंटर डालते वक्त अचानक गिर गयी जिसमें दो मजदूर चोटिल हुये है। सूचना पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुचीं व घायलों को अस्पताल भेजा गया।
घटना दोपहर लगभग 1:45 बजे की है जब निर्माणाधीन पार्किगं अचानक गिर गयी। पार्किगं में छत डालने का कार्य चल रहा था। पार्किगं का निर्माण जिसे सिंचाई खंड रुद्रप्रयाग द्वारा किया जा रहा था। इस हादसे में दो मजदूर घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, नंदन सिंह रजवार ने बताया कि घायलों में अफसर आलम (पुत्र मोहम्मद हुसैन), उम्र 40 वर्ष, निवासी मुशल नगर, किशनगंज (बिहार)।
विकास (पुत्र विनोद), उम्र 22 वर्ष, निवासी बालेकी, यूसुफपुर, हरिद्वार शामिल है।
घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
Recent Comments