Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandछात्रों का आने वाले समय में राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान...

छात्रों का आने वाले समय में राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान – श्री विभु महाराज

बौद्धिक और चारित्रिक विकास के लिए शिक्षा जरुरी – श्री विभु महाराज

300 बालक एवं बालिकाओं को श्री प्रेमनगर आश्रम समिति द्वारा कम्बल वितरण

हरिद्वार,(कुलभूषण शर्मा)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तथा हरिद्वार जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से श्री प्रेमनगर आश्रम ने राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं नेता जी सुभाषचन्द्र बोस राजकीय आवासीय विद्यालय के लगभग 300 बालक एवं बालिकाओं को कम्बल वितरित किए। राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जी के सुपुत्र श्री विभु जी महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को कम्बल वितरित किए व कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब प्रदेश एवं राष्ट्र के भविष्य हैं तथा अपने माता-पिता के सपनों को साकार करना है। इसके लिए आपको एकाग्र चित्त होकर पठन-पाठन पर ध्यान देना है तथा आप सभी छात्रों का आने वाले समय में राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है।

उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाना है। विभु महाराज ने योग को समय की प्रबल आवश्यकता बताते हुए कहा कि आज पठन-पाठन का यह महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। हमें इसका व्यापक प्रचार-प्रचार करना है तथा पठन-पाठन में इस विषय को अग्रणी रुप में रखना होगा, जिससे शिक्षार्थियों का बौद्धिक व चारित्रिक उत्थान हो सके। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के जिलाध्यक्ष श्री संदीप गोयल ने बतौर विशिष्ट अतिथि प्रतिभाग करते हुए कहा कि हम कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं जिनकी प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है। श्री गोयल ने कहा कि श्री सतपाल महाराज समय-समय पर स्वयं तथा स्वयं की संस्था के जरिए समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका में रहते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के.के. गुप्ता ने की तथा श्री महाराज जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आवासीय विद्यालय में रह रहे छात्र-छात्राओं को शीत ऋतु में इसकी अत्यधिक आवश्यकता थी। पूज्य विभु महाराज के विद्यालय पहुंचने पर छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार, हेमेंद्र सिंह, नरेश कुमार, शंकर लाल, मौजी भाई, महेंद्र भाई, त्रिलोचन भाई, गोपाल सैनी, कुलदीप रावत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी जितेन्द्र कुमार ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments