Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhand26 दिसम्बर को जनपद में मंदाकिनी कृषि, औद्यौगिक विकास मेले का रहेगा...

26 दिसम्बर को जनपद में मंदाकिनी कृषि, औद्यौगिक विकास मेले का रहेगा अवकाश

देवेंन्द्र चमोली
रुद्रप्रयाग- स्थानीय जनता व जन प्रतिनिधियों के अनुरोध पर मन्दाकिनी शरादोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग को जिला प्रशासन ने तृतीय स्थानीय अवकास घोषित किया है।
मेला समिति की ओर से मन्दाकिनी शरादोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले हेतु दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को अवकाश घोषित किये जाने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया गया। जिसे जिला प्रशासन ने स्वीकार करते हुये उक्त तिथि को स्थानीय अवकास की घोषणा की है।
प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में 26 दिसंबर (बृहस्पतिवार) को मन्दाकिनी शरादोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला हेतु तृतीय स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments