Thursday, January 2, 2025
HomeTrending Nowजिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर...

जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया

हरिद्वार ( कुलभूषण) जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा देवपुरा चौक पर राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करने के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार अमित शाह की बाबा साहेब को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी से बचने के लिए जनता का ध्यान भटकाना चाहती है जिसे लेकर राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है,
जिसे कांग्रेस जन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र के ध्वजवाहक है और उन पर झूठी एफआईआर दर्ज कराकर भाजपा लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए युवा नेता वरुण बालियान और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि राहुल गांधी लगातार अडानी के भ्रष्टाचार को लेकर, मणिपुर हिंसा को लेकर ,बाबा साहेब के अपमान को लेकर मुखर हैं इसलिए भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र कर रहीं हैं और लोकतंत्र की आवाज को दबाना चाहती है,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि राहुल गांधी पर झूठी एफआईआर वापिस नहीं हुई तो कांग्रेस जन उग्र आंदोलन के
लिए बाध्य होंगे,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष याज्ञिक वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी बेरोजगार नौजवानों की, शोषितों की पीड़ितों की , वंचितों की आवाज के लिए संघर्षरत है जिससे भाजपा बौखला गई है और उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा रही है,
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास,ब्लाॅक अध्यक्ष विकास चंद्रा, बलराम गिरी कड़क,पवन शर्मा,नीतू बिष्ट, विकास गुप्ता,दीपिका लौरे, मोहित चौधरी, अर्जुन कश्यप, तरूण शर्मा,करन सिंह राणा,दीपक गौनियाल, अमित अवस्थी,कोमल कौर, सन्नी मल्होत्रा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments