ऊखीमठ : हिमडेंट फाउंडेशन के “स्माइलिंग स्कूल प्रोग्राम” के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गागरधार और राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागरधार में दिनांक 16, 17 और 18 दिसंबर को तीन दिवसीय मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 48 बच्चों का दंत परीक्षण और उपचार किया गया। जबकि 68 लोगों के दांतों में स्थायी भराई की गई। डॉ. आदित्य वोहरा, डॉ. धीरज मुखर्जी और डॉ. आरिब देशमुख की टीम ने बच्चों का परीक्षण और उपचार सफलतापूर्वक किया।
इसके साथ ही, दोनों विद्यालयों के सभी बच्चों को दांतों की सही देखभाल और दंत समस्याओं से बचाव के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने दांतों की स्वच्छता के महत्व को समझा और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की प्रेरणा ली।
इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गागरधार के प्रधानाध्यापक शिशपाल रावत और राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागरधार के प्रधानाध्यापक बी.बी. सेमवाल ने कहा कि हिमडेंट फाउंडेशन का यह प्रयास बच्चों के स्वास्थ्य और जागरूकता के प्रति एक सराहनीय कदम है। इस मौके पर दोनों विद्यालयों के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।
Recent Comments