Sunday, December 22, 2024
HomeTechnologyबीरपुर में धूमधाम से मनाया गया केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62...

बीरपुर में धूमधाम से मनाया गया केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वा स्थापना दिवस

देहरादून , केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया ! कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्य बसंती खंपा विशिष्ट अथिति उप प्राचार्य मनीषा मखीजा और आरती उनियाल रहे l विद्यालय परिसर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई !

इस अवसर पर प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और नृत्य प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में गढ़वाली , पंजाबी,और जौनसारी नृत्य का आयोजन किया गया, रचना पंत निर्देशित योग नृत्य के माध्यम से योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया ! स्थापना दिवस पर छात्र शुभ्रांश एवं शिक्षक जितेंद्र डिमरी द्वारा अपने विचार रखे गए , शिक्षिका पूजा नेगी ने गढ़वाली में उत्तराखंड के गांधी स्व इंद्रमणि बड़ोनी के संस्मरण गढ़वाली भाषा में सुनाए,

May be an image of 11 people and text सविता कुमारी एवं प्रवीण कुमार ने अपने गीत के माध्यम से स्थापना दिवस में प्रतिभाग किया! के वी बीरपुर के पूर्व छात्र चार्टेड एकाउंटेंट दिव्यांश गोयल ने बीरपुर की यादों को ताजा करते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा बच्चों को केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपलब्धियां की जानकारी देते हुए बच्चों और शिक्षकों को भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान से जुड़ने के लिये भाग्यशाली बताया! कार्यक्रम का सफल संचालन सुशील कुमार एवं कपिल कुमार द्वारा किया गया ! इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद थपलियाल, देवेंद्र सिंह, सीमा श्रीवास्तव, डी एम लखेड़ा, अनू थपलियाल, मनीषा धस्माना, विनोद कुमार , गौरव रावत, रिकी, एस जवाद, अरविंद कुमार,पल्लवी गुरंग, नवीन कुमार आदि शिक्षक विराजमान थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments