उत्तरकाशी डॉक्टर उनियाल l
नगर पालिका बड़कोट के वार्ड तीन पुराने बाजार में एक होटल के पास आग लगने से दो मंजिल इमारत आग लगने से राख हो गई है l पुलिस व वन विभाग, स्थानीय लोगों की मदद सेआग पर काबू पा लिया गया है बताया जा रहा है कि आग रात्रि के लगभग 3:45 बजे के आसपास शाट सर्किट होने से लगी है l मिली जानकारी के अनुसार यह आग वार्ड नंबर 3 पुराना बाजार मास्टर होटल के बगल में एक दो मंजिला इमारत में रात के तीसरे प्रहर मे अचानक आग लग गई आग इतनी तीव्रता थी कि भूतल में बनी तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया l इस इमारत में पांच कमरे व तीन दुकानें भी बताई जा रही है,इस भवन मे भवन स्वामी के परिवार सहित किराएदार भी रहते थे, इस भयंकर अग्निकांड में खाद्यान्न तथा घरेलू सामग्री भवन स्वामी व किराएदार का जल कर राख हो गया है, बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में दो सिलेंडरों के ब्लास्ट होने के भी समाचार है इसके कारण अग्नि ने भयंकर रूप धारण किया l
जिस इमारत में आग लगी वह मकान राकेश भंडारी रीना भंडारी कल्याण सिंह एवं चंद्रपाल का बताया जा रहा है इस मकान के दूसरे मंजिल में भंडारी परिवार निवास करता था, इसमें तीन दुकान थी जो की ड्राई क्लीन फास्ट फूड तथा सब्जी की बताई जा रही है, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिस समय आग लगी उस समय सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोए थे, उठते धुंए को देखकर लोगों की आंखें खुली, सभी आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे आग के भीषण रूप को देखकर दमकल और पुलिस विभाग को सूचित किया गया, कुछ समय बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची और भवन में रह रहे परिवारों को बाहर निकाला और आग को काबू पाने में जुट गए काफी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया गया, गनीमत यह रही कि इस घटना में जनहानि तो नहीं हुई परंतु नुकसान कितना हुआ इसकी पुष्टि नहीं हो पाई, घटना को देखते हुए प्रशासन नुकसान का आकलन करने में जुटा है l
Recent Comments