Friday, December 13, 2024
HomeTechnologyहत्या- कलयुगी बेटों ने की बाप की हत्या, पुलिस के सामने कबूला...

हत्या- कलयुगी बेटों ने की बाप की हत्या, पुलिस के सामने कबूला जुर्म

देवेंन्द्र चमोली
रुद्रप्रयाग/ गुप्तकाशी – कालीमठ मोटर मार्ग के निकट त्रिवेणी घाट में एक 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या के आरोप में मृतक के बेटों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। कलयुगी बेंटों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त धार दार हथियार घटना स्थल से बरामद किया गया। घटना कल रात की है।
पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल से मिली जानकारी के अनुसार बेडूला गांव निवासी बलबीर सिंह (52) की हत्या के जुर्म में हिरासत में लिये गये बेटों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
घटना बीते रात की है कालीमठ रोड़ स्थित त्रिवेणी घाट में मृतक चाय का खोखा चलाता था। इसके साथ ही वह अपने छोटे बेटे के साथ नदी से रेत निकालने का काम भी करता था।  जबकि तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र से घर आए दूसरे बेटे के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी, नौबत यहां तक आ पहुंची कि दोनों बेटों ने पिता का गला दबा दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुशार बाप की हत्या करने के बाद हत्या में प्रयुक्त किया गया धारदार हथियार भी घटनास्थल से बरामद हुआ। हत्या की भनक किसी को ना लगे, बेटों ने साक्ष्य छुपाने के लिये बाप का दाह संस्कार भी कर दिया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रहरी से उन्हें सूचना मिली थी कि त्रिवेणी घाट में दो बेटों ने मिलकर अपने बाप की हत्या कर दी है और आरोप से बचने के लिए जलाने की कोशिश भी की गई । सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया और शक के आधार पर दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक पीके घिल्डियाल ने बताया कि घटना गत रात्रि की है, ग्राम प्रहरी के बताने के बाद दोनों बेटों को हिरासत में लिया गया है। उनसे सख्ती से पूछताछ की जा जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments