Friday, November 15, 2024
HomeTrending Nowलाखोंं की धोखाधड़ी करने वाले साइबर गैंग का सदस्य गिरफ्तार

लाखोंं की धोखाधड़ी करने वाले साइबर गैंग का सदस्य गिरफ्तार

पौड़ी, विदेश से महंगे पार्सल भिजवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्जीय गैंग के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 3 सितम्बर को सुलोचना देवी, निवासी श्रीकोट, श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर में एक शिकायती पत्र देकर बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सअप कॉल करके बताया कि मैं लंदन से बात कर रहा हूँ और आपके लिए यहां से आई फोन, सोने, चांदी के जेवरात व महंगे कपड़े पार्सल के माध्यम से भेजूंगा। मैं किसी मुसीबत में हूँ और मुझे अभी पैसों की सख्त जरुरत है आप मुझे अभी 4 लाख 20 हजार रुपये मेरे एजेन्ट के खाते में ट्रांसफर कर दो। जिस पर उसके द्वारा दिए गए बैंक खाते में गूगल पे व अन्य माध्यम से लगभग 5 लाख रूपये की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गयी। मामले मं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान सामने आया कि ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाला यह गैंग दिल्ली और बिहार से संचालित हो रहा है। पुलिस टीम द्वारा अलग अलग प्रदेशों में दबिश देकर अथक प्रयासों से उक्त मुकदमें में संलिप्त एक आरोपी गौरव मल्होत्रा को दिल्ली के सागरपुर कैलाशपुरी से गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से बताते हैं कि आपको हमारे द्वारा विदेश से महंगे फोन, कपड़े व अन्य कीमती सामान पार्सल के माध्यम से सस्ते दामों में भेजा जाएगा। जिसका डिलीवरी चार्ज बहुत कम होता है। जिससे लोग लालच में आ कर हमें पैसे ट्रांसफर कर देते थे। हम लोगों का माइंड वाश करते हुये उनसे लाखों रुपये गूगल पे, फोन पे व अन्य माध्यमों से अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करावाते थे। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments