Saturday, November 23, 2024
HomeTrending Nowशीतकालीन गद्धीस्थल में विराजे बाबा केदार, तुंगनाथ के मार्ग में बन विभाग...

शीतकालीन गद्धीस्थल में विराजे बाबा केदार, तुंगनाथ के मार्ग में बन विभाग का रोडा श्रद्धालुओं में आक्रोश

(देवेंन्द्र चमोली)  रुद्रप्रयाग- भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्तसव डोली आज अपने शीतकालीन गद्धीस्थल ऊखीमठ पहुँच गयी। ऊखीमठ पहुँचने पर बाबा की डोली का स्थानीय लोगों व उपस्थित श्रद्धालुओं ने भोले के जयकारे के साथ भब्य स्वागत किया।
आज केदारनाथ की डोली आगमन के लिये ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ जी की डोली के दर्शन किये।

“उधर अपने शीत कालीन प्रवास के लिये मक्कूमठ आ रही भगवान तुंगनाथ की डोली मक्कू बैंड पर रुक गयी, यहाँ डोली मार्ग में बन विभाग ने अपने टैंट लगाये है। वन विभाग के रवैये के खिलाफ श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है।
बता दें कि भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट बीते 04 नवंबर सोमवार दोपहर को बंद हुए , तुंगनाथ की उत्सव डोली ने कल चोपता प्रवास किया आज उत्सव डोली चोपता से भनकुन पहुंचना था। लेकिन मक्कू बैंड के पास पुराने परंम्परागत डोली मार्ग में बन विभाग ने अपने टैंट गाड दिये। जिससे रास्ता बंद है। डोली व डोली के साथ चल रहे श्रद्धालु घंटो से यहीं खडे है। परम्परागत डोली आने जाने का मार्ग बंद होने से तुंगनाथ छैत्र में बन विभाग व प्रशासन की कार्य प्रणाली से लोगों मे आक्रोश है। सात नवंबर को पंचमुखी उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी इसी के साथ श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में शीतकालीन पूजाएं शुरू हो जायेंगी“।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचने के अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है तथा डोली यात्रा में शामिल सभी को धन्यवाद दिया है। कहा कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंचने के बाद श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाएं शुरू है गयी है।
इस अवसर पर श्रीनिवास पोस्ती, रणजीत सिंह राणा, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी,केदारनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, धर्मेंद्र तिवारी, अरविंद शुक्ला कुलदीप धर्म्वाण, प्रेम सिंह रावत, बीरेश्वर भट्ट, अभिरतन धर्म्वाण, अनूप तिवारी, रणवीर पुष्पवान, आचार्य संजय तिवारी, वेदप्रकाश त्रिवेदी, प्रकाश शुक्ला, हिमांशु बर्त्वाल सहित मंदिर समिति कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments