(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- श्रीदेव सुमन विवि द्वारा बैक पेपर के रिजल्ट समय से जारी न करने व अगले सेमेस्टर की फीस एडवांस लेने को लेकर अगस्त्यमुनी महाविद्यालय के छात्र आक्रोशित है। विश्वविद्यालय की अनिमियता के खिलाफ छात्र संघ पदाधिकारी व छात्र नेता महाविद्यालय की छत पर चड गये। बताया जा रहा है कि आक्रोशित छात्र अपने साथ पेट्रोल लेकर छत पर चडे है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर छोत्रों को समझाने का प्रयास कर रही है।
विभिन्न मांगों को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी के साथ आधा दर्जन छात्र नेता मुख्य परिसर की छत पर चडे गये व विश्वविद्यालय की अनियमितता के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सभी छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े बताये जा रहे है।
छात्र नेता अभिषेक सेमवाल, अभिनव भट्ट, भानु प्रकाश चमोला, गौरव भट्ट, आर्यन करांसी विश्वविद्यालय द्वारा बैक पेपर का परिणाम समय से जारी न करने, व छात्रों से एडवांस शुल्क लिये जाने को लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ मुख्य परिसर की छत पर चडे हैं। मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद हैं। व छात्रों से वार्ता जारी है।
Recent Comments