रुद्रप्रयाग- केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव के नामंकन की अंतिम तिथि नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने भी प्रत्यासियों की घोषणा करनी शुरु कर दी। काँग्रेस ने पूर्व से लगाये जा रहे कयासों के अनुरूप पूर्व Sector मनोज रावत पर विश्वास जताते हुये प्रत्यासी बनाया है। अब उनके नाम की विधिवत घोषणा होनी है। वहीं उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने युवा चेहरे पर भरोसा जताते हुये डा आशुतोष भंडारी को अपना प्रत्यासी बनाया है।
पूर्व मे लगाये जा रहे कयासों के अनुसार काँग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक मनोज रावत पर भरोसा जताया है। उनके नाम की अधिकारिक घोषणा की औपचारिकता बाकी है। वे कल से केदारनाथ विधानसभा का भ्रमण करेंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से मनोज रावत पूर्व विधायक केदारनाथ को प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जिनका कल 27 अक्टूबर को क्षेत्र भ्रमण तथा स्वागत कार्यक्रम निम्नवत है।
11 बजे प्रातः रुद्रप्रयाग आगमन
11.30 बजे सतेराखाल में स्वागत जनसंपर्क कार्यक्रम
12 बजे दुर्गाधार चोपता में स्वागत जनसंपर्क कार्यक्रम
12,30 बजे तुंगनाथ मंदिर फलासी में पूजा अर्चना
1 बजे बावई सौड़ मे जनसंपर्क करते हुए अगस्त्यमुनि में स्वागत व रोड शो कार्यक्रम,
1.30 बजे चंद्रापुरी भीरी में जनसंपर्क,
2 बजे ऊखीमठ में स्वागत व जनसंपर्क,
3 बजे गुप्तकाशी में स्वागत व जनसंपर्क,।
वहीं उक्रांद के जिलाध्यक्ष बलबीर चौधरी ने जानकारी देते हुये बताया कि 28 अक्टूबर को आशुतोष भंडारी अपना नामंकन दाखिल करेगें।
Recent Comments