-विस चुनाव 2022 में वायदा नहीं कर सके पूरा
-उत्तराखंड में पहली एक नेता के माफ़ीनामें की चर्चा
-जनता को दिए वायदे जन आंदोलन से करेंगे पूर्ण
(एल मोहन लखेड़ा)
पिथौरागढ़/ देहरादून, ऐसा अक्सर फिल्मों के सीन में होता है, जब कोई नेता जनता से माफ़ी मांगने जाता है, लेकिन यहां हकीकत में हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया 25 अक्टूबर को धारचूला के ग्राम पंचायत जयकोट जाकर वहां की जनता से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगेंगे। साथ ही ग्राम पंचायत की समस्याओं को लेकर आंदोलन की रणनीति भी बनाएंगे। जनता द्वारा माफ़ नहीं करने के सवाल पर कहा कि वह हर बार माफ़ी मांगते रहेंगे, जनता माफफ़ करें या ना करें।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 में एक प्रत्याशी के अनुरोध पर वोट मांगने के लिए वह ग्राम पंचायत जयकोट गए थे। ग्राम पंचायत जयकोट में चुनाव के लिए
वर्तमान विधायक हरीश धामी प्रचार के लिए नहीं जा पाए थे। उनके अनुरोध पर वह इस गांव में उनके लिए वोट मांगने गए और इस क्षेत्र की जनता ने पहली बार उन्हें 100 का आंकड़ा पार करते हुए अपना मत दिया। प्रचार के दौरान जयपुर के ग्रामीणों ने बिजली के झूल रहे खंभे बदलने, मोटर मार्ग को दुरुस्त करने, स्वरोजगार के लिए गुलाब की नर्सरी बनाने सहित कई मांगों पर चुनाव के बाद सहयोग करने का आश्वासन मांगा था।
उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के ढाई वर्ष के बाद भी वर्तमान विधायक हरीश धामी इस गांव की जनता को प मिलने तक नहीं गए है। उन्होंने बताया कि जनता की मांग पर उन्होंने चुनाव जीतने के बाद इस गांव में विधायक के आने का आश्वासन भी दिया था।
उन्होंने बताया कि राजनीति में सबका अपना अपना कार्य करने का तरीका है। इस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जयकोट की जनता ने हमेशा उन्हें प्यार दिया है। वह उनके इस वर्षो के प्यार के साथ छल नहीं कर सकते है। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को ग्राम पंचायत जयकोट के दो स्थानों पर ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई है। उस बैठक में वे सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर जनता से माफ़ी मांगने के लिए जयकोट जा रहे है।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जो समस्याएं उनके सम्मुख रखी गई थी, उसके समाधान के लिए ग्रामीणों के सहयोग से आंदोलन कर इन मांगों को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि विकास खंड मुनस्यारी तथा धारचूला की जनता उनसे बेहद प्यार करती है, इसलिए वे जनता की नजरों में झूठा साबित नहीं होना चाहते है।
उन्होंने कहा कि जनता से माफ़ी मांगने पर उन्हें गर्व का एहसास हो रहा है। अब बारी है कि ग्राम पंचायत जयकोट की जनता की कि वह उन्हें माफ करेगी कि नहीं। उन्होंने कहा कि जनता माफ़ नहीं करेगी तो तब भी वे हर बार जयकोट जाकर माफी मांगते रहेंगे।
Recent Comments