Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowखाद्य विभाग की टीम ने पकड़ा 200 किलो नकली मावा, सैंपल भरकर...

खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ा 200 किलो नकली मावा, सैंपल भरकर जांच को भेजे

देहरादून, त्यौहारी सीजन शुरू हो गया । ऐसे में त्यौहारों में मांग बढ़ने और आपूर्ति कम होने के कारण मिलावट खोर भी मौके का भरपूर फायदा उठाते हैं। नकली और मिलावटी खाघ पदार्थों की धर पकड़ के लिए खाघ विभाग तथा पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना रहता है। खाघ विभाग की टीम को आज उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उसने हरिद्वार के रास्ते लाई जा रही मिलावटी मावे की एक बड़ी खेप को पकड़ लिया।
वहीं खाघ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हे अपने गुप्त सूत्रों से हरिद्वार से नकली मावा लाये जाने की सूचना मिली थी। लोडर वाहन से लाये जाने वाले मावे की मात्रा 500 किलो बताई गई थी लेकिन खाघ विभाग की टीम द्वारा जब आज सुबह इसे पकड़ा गया तो वाहन से 200 किलो ही मावा मिला। जिसे दून में सप्लाई किया जाना था। खाघ विभाग द्वारा वाहन चालक से इस बाबत पूछताछ में यह भी पता चला कि इससे पूर्व कई जगह मावे की सप्लाई की गई है।
खाघ विभाग की टीम अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस वाहन से पकड़े जाने से पूर्व कहां कहां मावा सप्लाई किया गया और कितनी मात्रा में सप्लाई किया गया है। इसके साथ ही खाघ विभाग की टीम इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि इस मावे का कहां उत्पादन हो रहा है तथा इसके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से कई रास्तों से त्यौहारी सीजन में नकली मावा तथा अन्य दुग्ध निर्मित वस्तुओं की सप्लाई की जाती है। जिसका उपयोग मिठाइयां आदि बनाने में किया जाता है।

महिला के हाथ से लूटा हजारों रूपये सेे भरा बैग

देहरादून, युवक ने महिला के हाथ से हजारों रूपये से भरा पर्स लूट लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढालवाला मुनि की रेती निवासी देवाकर प्रसाद ने ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी बाजार गयी थी जब वह त्रिवेणी घाट पर पहुंची तो एक युवक उसके पास आया और उसके हाथ से पर्स लूटकर भाग गया। उसकी पत्नी ने शोर भी मचाया लेकिन तब लूटेरा आंखो से ओझल हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments