Saturday, October 19, 2024
HomeStatesUttarakhandकेदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

रुद्रप्रयाग-केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस ने भी कमर कस ली है, उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को पूर्ण रूप देने के लिए पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जनपद रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा में दिनांक 20.11.2024 को होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के साथ विधानसभा उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों के साथ पुलिस की तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देशित किया गया कि पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग तथा थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्रों में स्थित संवेदनशील व अतिसंवेदशील मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों/असामाजिक तत्वों, जिनके द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवाद उत्पन्न कर सकते उनके विरुद्ध 126/135 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की कार्यवाही व उनकी सूची तैयार कर समय से उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने, जनपद से सम्बन्धित शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा करवाने, चुनाव प्रक्रिया हेतु बाहरी राज्यों से आने वाले सुरक्षा बलों के ठहरने के स्थान को चयनित कर उक्त स्थानों का भ्रमण कर उक्त स्थानों पर बुनियादी सुविधाओ की उपलब्धता को सुनिश्चित करने, प्रभावी आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन करने, उपचुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों की सम्भावनाओं के चलते सीमावर्ती जनपदों से लगने वाली बार्डर चौकियों पर लगातार सघन चौकिंग अभियान चलाने

गठित की गयी एफएसटी एवं एसएसटी से निरन्तर सघन चेकिंग कराये जाने, निर्वाचन के दौरान दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments