हरिद्वार (कुलभूषण ) एस. एम. जे. एन. पी.जी. कॉलेज में गरबा के रंग, डांडिया के संग कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षौल्लास के साथ किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा यूको बैंक गोविंदपुरी के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया। इस अवसर पर गरबा डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें युवा प्रतिभागियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में टीम स्टार (अंशिका, इशिका आयुषी , विभि) ने प्रथम स्थान, टीम क्लासिक (वृंदा, देवीका, शगुन खुशी) ने द्वितीय स्थान, टीम मेपल(अलिस्बा, ललिता, चमन, प्रांजल) की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डांडिया गरबा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ अमित मल्होत्रा , श्रीमती रुचिता सक्सेना, डॉ रजनी सिंघल, डॉ रेनू सिंह, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ वंदना सिंह , डॉ पुनीता शर्मा, डॉ पद्मावती तनेजा आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।
कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि श्रीमती कमला कालरा द्वारा सभी टीमों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर यूको बैंक गोविंदपुरी के प्रबंधक श्री दिनेश शर्मा जी ने युवाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक सदस्य सतीश जैन ने कहा कि एस एम जे एन कॉलेज प्रो बत्रा के नेतृत्व में उच्च शिक्षा के साथ साथ समसामयिक विषयों पर भी उत्कृष्ट कार्य कर रहा हैं। इस अवसर सतीश जैन ने युवाओं के साथ अपने अनुभवों को साझा किया
गरबा महोत्सव के अवसर पर जहां एक ओर युवाओं ने अहम भागीदारी निभाई वही दूसरी ओर वरिष्ठजनों ने भी गरबा महोत्सव में उपस्थित हो कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। इस अवसर पर मुंबई से कार्यक्रम में सम्मिलित होने आयी श्रीमती कमला कालरा ने युवाओं को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि त्योहारों पर दिखने वाली ये चमक आप जैसे चमकते दियों से ही रोशन होती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजनों में श्री होशियार सिंह तथा श्री अश्वनी कुमार जगता ने भी गरबा डांडिया संध्या का आनंद लिया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि युवाओं में भारतीय संस्कृति तथा परंपराओं को जीवित रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत आवश्यक हैं जिनमें परिवार के वरिष्ठ जन भी उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन न केवल हमें परंपराओं से जोड़े रखने में सक्षम होते हैं अपितु हमारी संस्कृति और संस्कार के मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य करते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का सम्मान करते हुए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजय माहेश्वरी ने कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए वरिष्ठजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रतियोगिता के पश्चात महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको तथा प्राध्यापिकाओं ने भी डॉ अमिता मल्होत्रा,चारु, इशिका के गीतों एवं भजनों पर गरबे की ताल के साथ डांडिया किया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रशिक्षु गौरव बंसल एवं अर्शिका द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रो तेजवीर सिंह तोमर, डॉ मनमोहन गुप्ता, डॉ नलिनी जैन, प्रो विनय थपलियाल, प्रो जे सी आर्य, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ एम के सोही, डॉ विनीता चौहान, वैभव बत्रा, श्री विनीत सक्सेना, श्री यादवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय में प्रारंभ हुई विजयादशमी क्रीडा प्रतियोगिता
हरिद्वार (कुलभूषण ) गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय हरिद्वार की परंपरागत विजयादशमी क्रीडा प्रतियोगिता का मशाल प्रज्वलित कर एवं छात्रों को शपथ दिलाकर हर्षोउल्लास के साथ प्रारंभ हुआ प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुकुल के मुख्याधिष्ठाता डॉ0 दीनानाथ शर्मा ने किया।उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए खेल को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया तथा गुरुकुलीय शिक्षा को शारीरिक, आत्मिक उन्नति का मूल बताया। उन्होंने छात्रों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा मुख्याध्यापक का डॉ0 विजेंद्र शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल में विजयदशमी क्रीडा प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित होती है ।जिसमें छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं ।उन्होंने बताया कि गुरुकुल के छात्र ब्लॉक, जनपद एवं प्रदेश स्तर पर चयनित होकर प्रतिवर्ष विद्यालय का गौरव बढ़ाते हैं ।योग में गुरुकुल के छात्र राष्ट्रीय स्तर तक उत्तराखंड देवभूमि का प्रतिनिधित्व करते हैं ।इस अवसर पर त्रिभाषा भाषण प्रतियोगिता के संयोजक डॉo योगेश शास्त्री ने बताया कि प्रतियोगिता में दलगत प्रथम स्थान तीनों भाषाओं में गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय का रहा। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय पांचवी बार लगातार इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाला विद्यालय बना ।द्वितीय पुरस्कार डी पी एस बी एच एल तृतीय कन्या गुरुकुल देहरादून चतुर्थ सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर तथा पांचवा बी एम मुंजाल ने प्राप्त किया। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय हरिद्वार के छात्र समीर राज ने संस्कृत भाषा सर्वोत्तम वक्ता का पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं अंग्रेजी में भी गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय के ऋषि गौतम ने प्रथम स्थान तथा कार्तिक पुरी ने हिंदी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विजयी प्रतिभागियों को व्यक्तिगत एवं दलगत पुरस्कार प्रदान किए गए ।आज विजयदशमी प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में विजयी छात्रों ने विजयी ट्रॉफी गुरुकुल के मुख्याधिष्ठाता डॉoदीनानाथ शर्मा को प्रदान की ।विजयदशमी प्रतियोगिता के संयोजक लोकेश शास्त्री एवं सहसंयोजक धर्म सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 11 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे होगा ।जिसमें विजयी छात्रों को पुरस्कार, मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे ।प्रतियोगिता में जितेंद्र वर्मा ,अशोक कुमार, डॉo हुकुमचंद ,अश्वनी कुमार, डॉo बृजेश विद्यालंकर ,वेदपाल सिंह, अमित कुमार ,राजकमल, अशोक कुमार, दीपकमल, विजय कुमार ,गौरव शर्मा, धर्मेंद्र आर्य ,मामराज, धीरज दत्त कौशिक, तुषार सिंह ,योगेश शर्मा एवं समस्त अधिष्ठातागण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन पी.टी.आई लोकेश शास्त्री ने किया।
Recent Comments