Thursday, October 10, 2024
HomeStatesDelhiनहीं रहे दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, 86 साल की उम्र में ली...

नहीं रहे दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस , पीएम मोदी सहित कई दिग्गजों ने जताया शोक

मुंबई (एजेसियां)। भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार को ८६ वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उम्र से जुड़ी बीमारी के बाद उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंड़ी अस्पताल में अंतिम सांस ली। सोमवार को वे स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे।उन्होंने X पर लिखा, ‘श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी कारोबारी नेता, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व दिया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया.बाद में उन्होंने ही आईसीयू में भर्ती होने के दावों का खंडन कर दिया था। हालांकि‚ बुधवार को उन्हें एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया‚ उन्हें दूरदर्शी कारोबारी नेता और असाधारण इंसान बताया। रतन टाटा के स्वर्गवास पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी दुख जताया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments