Thursday, October 3, 2024
HomeStatesUttarakhandजमीन बेचने की डील कर 52 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी...

जमीन बेचने की डील कर 52 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी पर केस

देहरादून(आरएनएस)। जमीन का मालिकाना हक देने का झांसा देकर 52 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी के खिलाफ पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि विकास बत्ता निवासी केशव रोड ने तहरीर दी। पीड़ित ने बताया कि यदुवेंद्र सिंह की जमीन 2018 से पट्टे पर ली हुई है। जिसका वह नियमित किराया चुका रहे हैं। पिछले वर्ष जमीन का मालिकाना हक लेने की डील हुई। पीड़ित ने कहा कि आरोपी के कहने पर उन्होंने 52 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद जमीन उन्हें देने के बजाए विवादित कर दिया गया। रकम वापस मांगी तो वह भी नहीं दी। इंस्पेक्ट केके लुंठी ने बताया कि आरोपी यदुवेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments