Thursday, September 26, 2024
HomeTrending Nowचार दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर(19) बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक वर्ग सम्पन्न

चार दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर(19) बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक वर्ग सम्पन्न

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में चल रहे चार दिवसीय सी.बी.एस.ई, क्लस्टर (19) बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक वर्ग टूर्नामेंट 2024 के विजेता बने स्कूल बाल भारती नोएडा एवं कृष्णा इंटरनेशनल अलीगढ़

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार में चल रही चार दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर(19) बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक वर्ग सम्पन्न हो गयी इस टूर्नामेंट  में नोएडा एवं देहरादून जोन के 300 स्कूलों से 2000 से अधिक अंडर-14 अंडर-17 और अंडर-19 बालक वर्ग के बेडमिंटन खिलाडियों ने भाग लिया तथा 500 से अधिक मुकाबले खेले गए जिसमें ऐसोशिएशन के निर्णायक मण्डल की देख-रेख मंे देहरादून रीजन की लगभग 12 टीमें और नोएडा रीजन की 20 टीमें (कुल 32 टीमें) बैडमिंटन के पाँचवे राउंड में पहुॅंची। कल देर रात तक फाइनल मैच के लिए भिडंत जारी रही तथा कड़े संघर्ष से निम्नलिखित स्कूलों ने विभिन्न वगों में जीत हासिक कर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की
विजेता टीमें
अंडर 14 में विजेता- बाल भारती नोएडा स्कूल (आर्यन भट्ट एवं शौर्य सिंह राणा)
रनर अप- सेंट जॉन एस स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (चैतन्य सिंह एवं एकातन सिंह)
फर्स्ट रनर अप-(अ) आर ए एन पब्लिक स्कूल यूएस नगर (तेजस जोशी एवं आदित्य)
फर्स्ट रनर अप-(ब) श्री राम सैंटनेनियल दयालबाग आगरा (शुभम एवं रॉबिन)

अंडर-17 में विजेता- बाल भारती नोएडा (इशमीत सिंह, रणवीर सिंह एवं अरनव यादव)
रनर अप- कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ (आदित्य, युवराज एवं श्रेय)
फर्स्ट रनर अप- (अ) एस ए जे सेक्टर 14 सी नोयडा (युग, सक्षम, एवं यश)
फर्स्ट रनर अप-(ब) द एशियन स्कूल फिरोजाबाद (धनंजय चौहान, गुरुवेश यादव)

अंडर 19 में विजेता-कृष्णा इंटरनेशनल अलीगढ़ (पुरुषार्थ तिवारी एवं वेदांश)
रनर अप- एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44 नोएडा (वंडित मदान एवं नोरेज़ हुसैन)
फर्स्ट रनर अप- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून (ईशान नेगी, अरनव नेगी, आरुष रावत)
प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए इस सीबीएसई क्लस्टर 19 बैडमिंटन चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए सीबीएसई, प्रतिभागी विद्यालयों, कोचों एवं खेल तकनिकी विशेषज्ञों तथा सभी संलग्न स्टाफ को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।
इस बैडमिंटन चैंपियनशिप में ऑब्जर्वर अजय चौहान और सीबीएसई के तकनीकी प्रतिनिधि सुशील कुमार, मैच कंट्रोलर के रूप में उज्जवल बहुगुणा चीफ रेफरी विकास सिंह तथा डिप्टी रेफरी धनश्याम उपस्थित रहे।
इस टूर्नामेंट के आयोजन में पविंदर सिंह, अनुपमा श्रीवास्तव, आरती बाटला, संजय वर्मा, कमल चमोली, राजेश मल्लाह, रेनू रानी, संगीता पाल, पावनी, तान्या, शैलांगी भटट, जनारदन, प्रदीप बडोला तथा दीपक सैनी का विशेष सहयोग रहा।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments