Tuesday, September 24, 2024
HomeTrending Nowमानव श्रृंखला बना कर दिया स्वच्छता का संदेश, धाम को स्वच्छ एवं...

मानव श्रृंखला बना कर दिया स्वच्छता का संदेश, धाम को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त रखने का किया आह्वान

रुद्रप्रयाग, राज्य में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इसी कड़ी में जनपद रुद्रप्रयाग के विभिन्न स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। सोमवार को श्री केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के पर्यावरण मित्रों की ओर से मानव श्रृंखला बनाकर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं एवं स्थानीय व्यापारियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चंद्र शेखर चौधरी ने बताया कि नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत “स्वच्छ केदार, सुन्दर केदार” संदेश के तहत श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में मानव श्रृंखला बनायी गयी। कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाते हुए दर्शन करने पहुंचे यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को धाम को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त रखने की अपील की गई। इसके साथ ही मंदिर परिसर सहित केदार पुरी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्लास्टिक बोतल एकत्रित किए गए। स्वच्ता अभियान में पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु नेगी, सफाई नायक मुकेश कुमार, पर्यावरण मित्र, सुलभ इंटरनेशनल के सुपरवाइजर रंजीत सिंह, आदित्य कुमार सहित अन्य पर्यावरण मित्र उपस्थित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments