Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowनेशनल प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेती उपायुक्त डॉ सुकृति रैवानी एवं...

नेशनल प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेती उपायुक्त डॉ सुकृति रैवानी एवं सहायक आयुक्त स्वाति अग्रवाल

देहरादून. 53 वी केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून और रुड़की सहित विभिन्न खेल परिसरों में 23 से 27 सितम्बर तक होगा !
प्रतियोगिता के सम्बंध में जानकारी देते हुए देहरादून संभाग की उपायुक्त डॉ सुकृति रैवानी ने बताया कि इस वर्ष देहरादून संभाग को तीन खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है, जिनमें
फुटबाल चौदह वर्षीय बालिका का आयोजन केंद्रीय विद्यालय आईएमए में और सत्रह वर्षीय बालिका का आयोजन ओएनजीसी केंद्रीय विद्यालय में होगा ! बास्केटबॉल बालिका के 14 एवं 17 वर्षीय मुकाबले केंद्रीय विद्यालय आईआईपी एवं आईटीबीपी में खेले जाएंगे जबकि टेबल टेनिस बालिका तीनों आयु वर्ग के मुकाबले रुड़की स्थित केंद्रीय विद्यालयों द्वारा सेना परिसर में स्थित बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित किये जायेंगे !
फुटबॉल में दोनों आयु वर्ग में कुल 30 टीमें भाग ले रही है जबकि बास्केटबॉल में 38 टीमें प्रतिभाग कर रही है , टेबल टेनिस में 25 संभागों के 234 खिलाड़ी भाग ले रहे है !
प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का निर्माण किया गया जो सहायक आयुक्त एवं खेल प्रभारी सुरजीत सिंह, सहायक आयुक्त स्वाति अग्रवाल एवं सहायक आयुक्त एल एम बिष्ट, प्राचार्य मिकी खुल्बे,संजय कुमार,सुशील कुमार धीमान, मामचंद, सी एस बिष्ट,
नेत्र सिंह एवं खेल शिक्षक डी एम लखेड़ा, पारितोष वैध, वैभव नॉटियाल, उदय चौधरी, प्रमोद कुमार,जयकुंवर,के के तिवारी,अनुराधा बढ़ानी, मोनिका नेगी, हरिनन्द सहित विभिन्न खेल संघों के ऑफिसियल की देखरेख में समपन्न होगी !
पांच दिन तक चलने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगभग 1500 खिलाड़ी एवं ऑफिसियल भाग लेंगे प्रतियोगिता के ड्रा रविवार 22 सितम्बर को सांय 5 बजे से डाले जाएंगे एवं मुख्य मुकाबले 23 सितम्बर सुबह से प्रारंभ होंगे !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments