Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड व बिहार एसटीएफ ने की संयुक्त कार्यवाही : 11 लोगों का...

उत्तराखण्ड व बिहार एसटीएफ ने की संयुक्त कार्यवाही : 11 लोगों का हत्यारा व दो लाख का ईनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

देहरादून, बिहार व झारखण्ड में वांछित 11 लोगों के हत्यारे व दो लाख रूपये के ईनामी कुख्यात बदमाश को उत्तराखण्ड एसटीएफ व बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद स्थित लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ 11 हत्याओं सहित 27 अन्य कई गम्भीर मामले दर्ज है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज बिहार एसटीएफ द्वारा उत्तराखण्ड एसटीएफ से साझा की गयी जानकारी के आधार पर बिहार व झारखण्ड में 11 लोगों की हत्या व अन्य अपराधों में वांछित 2 लाख के इनामी अपराधी रंजीत चौधरी पुत्र स्वर्गीय रामाधार चौधरी निवासी बेलापुर थाना उदवंत नगर जिला बिहार को थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी क्षेत्र से देर रात में उत्तराखंड एसटीएफ, थाना लक्षमझुला पुलिस व बिहार एसटीएफ द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है। यह बदमाश लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था। इस अपराधी के विरुद्ध बिहार एवं झारखंड राज्य में करीब 27 मुकदमे पंजीकृत हैं, जिसमें से 11 रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या और शेष 16 मुकदमें लूट, रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास और बलवा के मुकदमें दर्ज है। यह बदमाश इतना कुख्यात है कि विगत 2 वर्ष पहले ही थाना रनिया पटना बिहार क्षेत्र में थाने के बाहर ही एक खनन व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया था।
गिरफ्तार बदमाश द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह 12 वीं पास है। उसके गांव में उनके परिवार की रंजिश हो गयी थी, जिस कारण से उसके भाई और पिता की हत्या हो गयी थी जिस पर उसके द्वारा अपने पिता और भाई की हत्या में शामिल लोंगों की पहले हत्या की गयी और फिर वह अन्य लोगों की हत्या पैसें लेकर करने लगा। उसके पश्चात अपने जनपद भोजपुर और पड़ोसी राज्य झारखण्ड में भी खनन के काम करने लगा। खनन के व्यवसाय में कई लोंगो की हत्या की गयी और कई पर हत्या करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा वह रंगदारी और फिरौती के लिये अपहरण भी करता था।

 

नैनबाग के बिरोड़ गांव में जागड़े की धूम, महासू देवता के जयकारों से गूंजा गांव, दूर दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु

टिहरी/नैनबाग (शिवांश कुंवर), नैनबाग के बिरोड़ गांव में जागड़े पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। महासू देवता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर–दूर से पहुंच रहे हैं। जैसे ही महासू देवता की डोली दर्शन के लिए मंदिर परिसर पहुंची वैसे ही श्रद्धालुओं में उत्साह बना। देवता भी अवतरित हुए। बिरोड़ गांव महासू देवता के जयकारों से गूंजा। मंदिर फूलों से सजाया गया।
राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, ओबीसी आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी, विधायक खजान दास, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बिरोड गांव में पहुंचकर महासू देवता के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की भी कामना की।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने महासू देवता आंगन चौक के विस्तारीकरण को लेकर भी ज्ञापन सौंपा, जिस पर सांसद ने उचित आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक खजान दास ने कहा कि महासू देवता के जागड़े पर्व का इंतजार श्रद्धालुओं को बड़ी ही उत्सुकता से रहता है। कहा कि श्रद्धालु अपने क्षेत्र और खुशहाली के लिए मन्नते मांगते हैं। वह पूरी हो जाती है।
राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि महासु देवता के दर्शन करने का आज सौभाग्य मिला। महासू देवता के दर्शन करने से मैं अभिभूत हूं। कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है। यहां की संस्कृति अनोखी है। वहीं उन्होंने महासू देवता से देश और प्रदेश की तरक्की को कामना की। बिरोड़ गांव के बाद डोली ग्राम बढेल, नकोट, नेगियाणा, कोड़ी, सडब पहुंचेगी, जिसके बाद महासू देवता की डोली वापस बिरोड़ पहुंचेगी। वहीं देर रात रात्रि जागरण में कई गायक प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जनार्धन नौटियाल, ग्राम प्रधान सोभा देवी, रेशा नौटियालसोहन लाल डोभाल, राजाराम नौटियाल, जोगेश्वर प्रसाद, सुमारी नौटियाल,जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र पंवार, कांग्रेस नेता अमेंद्र बिष्ट, दिनेश नौटियाल, संदीप नौटियाल, गौतम उनियाल, सुशील डोभाल, संजय, अमित, अरविंद नौटियाल,जितेंद्र गौड़, सुनील डोभाल, पंकज उनियाल, सुनील सेमवाल, बलवीर, पंकज, प्रेम आदि उपस्थित थे।

 

तेलगु लघु कथाओं के साहित्यिक परिदृश्य पर हुई बातचीत

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से आज सायं गोगा श्यामला और तेलगु लघु कथाओं का परिदृश्य विषय पर एक वार्ता का आयोजन किया गया, इस वार्ता में निकोलस हॉफलैण्ड द्वारा युवा अध्येता अम्मार यासिर नक़वी से बातचीत की गई। इस बातचीत में दक्षिण भारतीय साहित्य” श्रृंखला में मलयालम व तमिल साहित्य के संदर्भ में गोगु श्यामला और तेलुगु लघु कथाओं के विविध आयामों तथा लघुकथा की शैली से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक सार्थक चर्चा करते हुए अम्मार नक़वी ने अपने वक़्तव्य में कहा कि जो बात तेलुगु को एक भाषा के रूप में अद्वितीय बनाती है, वह है इसका दक्कनी भाषा के साथ जुड़े अथवा बने रहना । उन्होंने सामान्य रूप से भारतीय साहित्य और विशेष रूप से तेलुगु साहित्य में अनुवाद और नवीनतम रुझानों पर भी चर्चा की ।
निकोलस ने कथानक शैली के रूप में छोटी कहानियों के क्षेत्र, तेलुगु साहित्य के इतिहास के साथ-साथ दलित और महिला लेखन पर भी अम्मार नकवी से सवाल किये. अम्मार ने विशेष रूप से गोगु श्यामला के लेखन, उनकी लेखन शैली, गाँव के शब्द चित्रण और उनकी कहानियों में वर्णित बच्चों के अनूठे विवरण पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया, बातचीत में पेंटालु और चालम जैसे राष्ट्रवादी युग के लेखकों के लेखन व उनकी आधुनिकतावादी प्रवृत्ति पर भी चर्चा हुई, बातचीत के दौरान तेलगु के सत्यागनी, जे गौरी और शरीफ जैसे अन्य लेखकों में जानकी रानी और पी सत्यवती जैसी अन्य महिला लेखकों की लेखन शैली , तेलुगु, तमिल और मलयालम लघु कथाओं पर तुलनात्मक विश्लेषण तथा उनसे जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंग उभर कर आये ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने अतिथियों वक्ता और उपस्थित प्रतिभागी लोगों का स्वागत किया. इस अवसर पर डॉ. विजय बहुगुणा, के बी नैथानी, डॉ. अतुल शर्मा, लालता प्रसाद, बिजू नेगी, राकेश कुमार, सुंदर सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सजवान सहित पाठकगण , लेखक, साहित्यकार व अन्य लोग उपस्थित थे।

 

डीएवी कालेज के पूर्व प्राचार्य के खाते से निकाले करीब दो लाख

“ठगो ने अमेजन प्राइम वीडियो का कर्मचारी बन दिया घटना को अंजाम”

देहरादून, अमेजन प्राइम वीडियो के रिचार्ज करवाने में आ रही समस्या को दूर करने का झांसा देकर ठगो ने डीएवी पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य के बैंक खाते से करीब दो लाख की रकम साफ कर दी। पीड़ित की शिकायत पर डालनवाला पुलिस ने संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नंबर के जरिए ठगो की जानकारी निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
डीएवी पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. देवेन्द्र भसीन ने डालनवाला पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वे 11 अगस्त की शाम अमेजन प्राइम वीडियो का रिचार्ज आनलाइन करने का प्रयास कर रहे थे । यह प्रयास वह प्राइम वीडियो के एप पर कर रहे थे। परन्तु ओटीपी न मिलने के कारण रिचार्ज नहीं हो पा रहा था । इस पर उन्होंने गूगल पर प्राइम वीडियो की हैल्पलाइन सर्च की । परन्तु उनकी वेबसाइट पर भारत का नहीं अमेरिका का नम्बर मिला । थोडी देर बाद उन्हें एक अनजान नम्बर से काल आई। जिस नंबर के बारे में ट्रू काॅलर पर कस्टमर सर्विस लिखा आया। काॅल करने वाले ने खुद को अमेजन प्राइम वीडियो का कर्मचारी बताया ।
कथित कर्मचारी ने उनकी समस्या समझ कर उन से पहले दो रूपये और फिर दस रूपए प्राइम वीडियो को भेजने के लिए कहा । कई प्रयास के बाद सेन्ट्रल बैक आफ इण्डिया के डेबिट कार्ड से दस रूपये का भुगतान सफल हुआ। कथित कर्मचारी ने शेष दिक्कत अगले दिन ठीक करने को कहा । अगले दिन कथित कर्मचारी ने उन्हे उसी नंबर से काॅल किया और बातचीत करने लगा । इसी बीच उन्हे लगा कि उनके मोबाइल पर टैक्स्ट मैसेज आ रहे है । उन्होने टैक्स्ट मैसेज देखे तो पता चला कि उनके सेन्ट्रल बैक आफ इण्डिया के बचत खाते से तीन बार मे 01 लाख 93 हजार रुपए निकल गए है ।
उन्होंने तुरन्त बैक को फोन कर खाता व कार्ड आदि ब्लाक कराए। रकम निकलने की प्रक्रिया में उन्होने न कोई ट्रांजैक्शन की और न ही किसी को कोई ओटीपी बताया । जब उन्होने कस्टमर सर्विस नंबर (ठग का) की जांच की तो पता चला कि वह नम्बर अमेजन प्राइम वीडियो का नही था । पूर्व प्राचार्य डा. देवेन्द्र भसीन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments