Friday, September 20, 2024
HomeTrending Nowदिन-दिहाड़े हुई डकैती से शहर व प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को...

दिन-दिहाड़े हुई डकैती से शहर व प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर महानगर कांग्रेस ने जनाक्रोश बैठक आयोजित की गयी

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) यूनियन भवन में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा शहर व प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जनाक्रोश बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा पिछले दिनों शहर के बीचोंबीच दिन-दिहाड़े हुई डकैती से लोगों में भय व आक्रोश का माहौल है और मांग की जल्द ही डकैतों की गिरफ्तारी के साथ ही शत प्रतिशत रिकवरी हो ,
बैठक को संबोधित करते हुए युवा नेता वरुण बालियान और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा के राज में कानून व्यवस्था चौपट हैं, भयमुक्त सरकार का नारा देने वालों की सरकार में डकैत भयमुक्त हैं न कि जनता ,
बैठक को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि भाजपा सरकार में चोर डकैत बेखौफ हैं,जिसके कारण व्यापारियों में असुरक्षा की भावना है जो कि भयमुक्त सरकार के मुंह पर तमाचा है,
बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि भाजपा राज में न तो महिला सुरक्षित है न व्यापारी सुरक्षित है और न ही युवा सुरक्षित है,
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता सोम त्यागी और निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि भाजपा राज में मित्र पुलिस जनता की न होकर चोर डकैतों की हो गयी हैं,
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी और इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था धड़ाम हो गई है चोर, डकैतों के हौसले बुलंद हैं,
बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री संतोष चौहान ने की व बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि भाजपा राज में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो कि बेहद चिंताजनक है,
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मनोज सैनी,महानगर कांग्रेस महासचिव विजय प्रजापति, इरफान अंसारी, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश वालिया,निवर्तमान पार्षद रियाज अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, सुहैल कुरैशी, राकेश गुप्ता,बिंदेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अमरदीप रोशन, धनीराम शर्मा, विकास गुप्ता,आरिफ कुरैशी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

 

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 हेमलता एवं ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) संघर्ष से होकर ही सफलता की दूरी तय की जा सकती है। संधर्ष एवं समर्पण किसी भी खिलाडी की उन्नति की कसौटी है। सामान्य प्रतियोगिता मे भी सफल होने के लिए विकल्प ढूढना खिलाडी की उन्नति मे बाधक है। इस परिपाठी को केवल सकारात्मक चिन्तन एवं फोकस दृष्टि से दूर किया जा सकता है। ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित छात्र इन्डक्सन कार्यक्रम मे यह बात कही। उन्होने खिलाडियों को गुरु तथा कोच के प्रति समर्पण एवं उनके बताये रास्ते का अनुसरण करने की सीख दी। इससे पहले आज दिनांक 03.09.2024 को प्रातः 10ः30 बजे दयानंद स्टेडियम के मेजर ध्यान चन्द सभागार मे इन्डक्सन (छात्र प्रेरणा) कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 हेमलता एवं ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कुल-गीत एवं स्वागत उदबोधन के पश्चात संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ0 कपिल मिश्रा ने छात्र प्रेरणा कार्यक्रम की उपयोगिता बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो0 हेमलता के0 ने कहॉ कि जिन छात्रों ने गुरुकुल कांगडी को शिक्षा के लिए चुना है वे सौभाग्यशाली है। राष्ट्रीय धरोहर रूपी यह विश्वविद्यालय अपने स्वर्णिम इतिहास के कारण अद्वितीय है। संस्कार एवं संस्कृति जैसे मूल्यों का संरक्षण गुरुकुल जैसी देश हित की संस्था मे ही सम्भव है। डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि 125 वर्ष के इतिहास मे सैकडों संस्थाये आई-गई लेकिन स्वामी श्रद्वानंद द्वारा स्थापित यह गुरुकुल संघर्ष के साथ अपने मूल्यों पर अडिग है। प्रभारी डॉ0 अजय मलिक ने इन्डक्सन कार्यक्रम को सभी छात्रों की बेहतरी के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर डॉ0 अरूण कुमार, डॉ0 विपुल भटट, डॉ0 विपिन कुमार, डॉ0 अश्वनी जांगडा, डॉ0 धर्मेन्द्र बालियान, शशिकान्त शर्मा संयोजक डॉ0 कपिल मिश्रा, सह-संयोजक डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, कोच सुनील कुमार, दुष्यन्त राणा, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अजय मलिक द्वारा तथा शान्तिपाठ डॉ0 शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने विजिटर बुक पर अपने विचार साझा किये।हरिद्वार-3 सितम्बर संघर्ष से होकर ही सफलता की दूरी तय की जा सकती है। संधर्ष एवं समर्पण किसी भी खिलाडी की उन्नति की कसौटी है। सामान्य प्रतियोगिता मे भी सफल होने के लिए विकल्प ढूढना खिलाडी की उन्नति मे बाधक है। इस परिपाठी को केवल सकारात्मक चिन्तन एवं फोकस दृष्टि से दूर किया जा सकता है। ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित छात्र इन्डक्सन कार्यक्रम मे यह बात कही। उन्होने खिलाडियों को गुरु तथा कोच के प्रति समर्पण एवं उनके बताये रास्ते का अनुसरण करने की सीख दी। इससे पहले आज दिनांक 03.09.2024 को प्रातः 10ः30 बजे दयानंद स्टेडियम के मेजर ध्यान चन्द सभागार मे इन्डक्सन (छात्र प्रेरणा) कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 हेमलता एवं ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कुल-गीत एवं स्वागत उदबोधन के पश्चात संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ0 कपिल मिश्रा ने छात्र प्रेरणा कार्यक्रम की उपयोगिता बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो0 हेमलता के0 ने कहॉ कि जिन छात्रों ने गुरुकुल कांगडी को शिक्षा के लिए चुना है वे सौभाग्यशाली है। राष्ट्रीय धरोहर रूपी यह विश्वविद्यालय अपने स्वर्णिम इतिहास के कारण अद्वितीय है। संस्कार एवं संस्कृति जैसे मूल्यों का संरक्षण गुरुकुल जैसी देश हित की संस्था मे ही सम्भव है। डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि 125 वर्ष के इतिहास मे सैकडों संस्थाये आई-गई लेकिन स्वामी श्रद्वानंद द्वारा स्थापित यह गुरुकुल संघर्ष के साथ अपने मूल्यों पर अडिग है। प्रभारी डॉ0 अजय मलिक ने इन्डक्सन कार्यक्रम को सभी छात्रों की बेहतरी के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर डॉ0 अरूण कुमार, डॉ0 विपुल भटट, डॉ0 विपिन कुमार, डॉ0 अश्वनी जांगडा, डॉ0 धर्मेन्द्र बालियान, शशिकान्त शर्मा संयोजक डॉ0 कपिल मिश्रा, सह-संयोजक डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, कोच सुनील कुमार, दुष्यन्त राणा, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अजय मलिक द्वारा तथा शान्तिपाठ डॉ0 शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने विजिटर बुक पर अपने विचार साझा किये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments