Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandकरोड़ों रुपए लेकर फरार कमेटी संचालक यूपी से गिरफ्तार

करोड़ों रुपए लेकर फरार कमेटी संचालक यूपी से गिरफ्तार

पौड़ी, कोटद्वार के कौड़िया से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हुए कमेटी संचालक को पुलिस ने यूपी के खुर्जा से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार के कौड़िया निवासी मनोज कंसल उर्फ सोनू चार माह पूर्व लोगों से कमेटी के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया था। सोनू के फरार होने के मामले में लोगों द्वारा हंगामा काटा गया था। बताया जा रहा है बीते बुधवार को कपड़ा व्यापारी मनोज कंसल उर्फ सोनू की बेटी की टीसी लेने उसका भांजा कोटद्वार पहुंचा था जिसकी सूचना मिलते ही लोगों ने उसे घेर लिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद पुलिस ने सोनू के भांजे से पूछताछ की तो उसने बताया कि सोनू की बेटी की टीसी लेने वह उसके स्कूल आया था। बताया कि सोनू खुर्जा में रह रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने खुर्जा पहुंचकर आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

रास्ता रोककर किया युवतियों से छेड़छाड़, वीडियो प्रसारित होते ही आरोपियों की हुई गिरफ्तारीकार सवार युवकों ने स्कूटी से जा रही लड़कियों से की छेड़छाड़, रास्ता रोका,  पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, एसएसपी ने कहा- शहर में ...

“पांचों आरोपियों के दोनों वाहनों को किया गया सीज, एक आरोपी युवक है नाबालिग”

हल्द्वानी, राज्य में महिलाओं के साथ छेडछाड़ की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, इसी तरह का मामला मंगलवार को सामने आया जहां फिल्म देखकर देर रात घर लौट रहीं दो युवतियों को कार सवार अराजक तत्वों ने करीब एक घंटे तक परेशान किया। अपने दोनों वाहन स्कूटी के आगे लगाकर उनका रास्ता भी रोका। कार को स्कूटी के आगे लगाकर छेड़छाड़ का प्रयास किया। उधर दोनों युवतियों ने इसका वीडियो भी बनाया है और एक्स पर शेयर भी किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। इसमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।
बुधवार को एक्स पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ। इसमें दो युवतियां हाईवे पर स्कूटी से जाती हुई दिख रही हैं। इसी बीच एक कार स्कूटी के आगे चलने लगती है जबकि दूसरी कार उनके पीछे लगी रहती है। युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करते हुए दिख रहे हैं। कार अनियंत्रित होकर सड़क से गुजरती है और एक युवक गिरने से बाल-बाल बच जाता है। लड़के युवतियों पर गलत कमेंट्स भी कर रहे हैं।
वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने तत्काल इसका संज्ञान लिया और कार सवारों की तलाश शुरू की। उधर हल्द्वानी निवासी युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी जिसमें कहा गया कि वह अपनी बहन के साथ रात करीब 10:30 बजे सेक्रेट हार्ट स्कूल से मुखानी की तरफ जा रही थी। दो कार सवारों ने उनका पीछा किया। कई बार उनके आगे वाहन को लगाया। दोनों वाहनों से हमारा रास्ता भी रोका गया और उनसे छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की। देर शाम पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।
कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नरेंद्र बिष्ट निवासी पंचायत घर, रोहित तिवारी निवासी पंचायत घर रामपुर रोड, पंकज रावत निवासी धान मिल फ्रेंडस कॉलोनी, अमन कपूर निवासी तीनपानी बाईपास शिवकुंज विहार बरेली रोड है।

“घटना मंगलवार देर शाम की है। युवतियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर नहीं दी थी। बुधवार को वीडियो प्रसारित होते ही आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया गया। शहर में अराजकता और गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
-प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments