Friday, September 20, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड का एक और लाल जम्मू कश्मीर में शहीद, सीएम धामी ने...

उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू कश्मीर में शहीद, सीएम धामी ने जताया शोक

देहरादून, स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड़ के लिए दुखद खबर आ रही है जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलो और आतंकियों के बीच गोलीबारी में उत्तराखंड का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, इस मूठ भेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के समूह नाश के लिए सुरक्षा कर्मियों का पहाड़ों -घाटियों और कई अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान जारी है।
इस क्रम में बुधवार को डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। आतंकी मुठभेड़ में देहरादून निवासी 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह का बलिदान हो गया है।
कैप्टन दीपक का परिवार दून के रेसकोर्स में रहता है। कैप्टन दीपक 13 जून 2020 को सेवा में कमीशन हुए थे।गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर दून लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक :

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैप्टन दीपक सिंह की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखंड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को कोटिश: नमन।
मां भारती की सेवा में आपका यह बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा।
ईश्वर से प्रार्थना है की पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
।। ओम शांति

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments