Sunday, January 5, 2025
HomeStatesUttarakhandअंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य अल्मोड़ा जेल शिफ्ट, जेलर से...

अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य अल्मोड़ा जेल शिफ्ट, जेलर से की थी हाथापाई

गोपेश्वर/चमोली। अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को चमोली के पुरसाड़ी कारागार से अल्मोड़ा जेल शिफ्ट कर दिया गया है। पुरसाड़ी कारागार में तलाशी के दौरान 20 जुलाई को पुलकित ने जेलर त्रिलोक चंद्र आर्य से हाथापाई कर दी थी। जिसके बाद जेलर ने पुलकित के खिलाफ चमोली कोतवाली में मामला दर्ज कराया था।
अंकिता हत्याकांड के बाद से मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को चमोली जनपद के पुरसाड़ी कारागार में रखा गया था। यहीं से पुलकित को पेशी पर कोटद्वार ले जाया जाता था। बीते जुलाई माह में भी कोर्ट में पेश करने के बाद पुलकित को पुरसाड़ी कारागार लाया जा रहा था। कारागार के बाहर तलाशी के दौरान उसने जेलर के साथ ही हाथापाई कर दी थी। जेलर त्रिलोक चंद्र आर्य ने बताया कि कारागार में बंदियों को कोई भी सामान अपने साथ बैरक में ले जाने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन पुलकित सामान को अपने साथ ले जाने लगा। रोके जाने पर उसने हाथापाई की। जिसके बाद इस मामले में चमोली कोतवाली में पुलकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

 

उत्तराखंड़ राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच धरना 9वें दिन भी जारी, बनी दूसरे चरण के आंदोलन की रणनीति

 

देहरादून, उत्तराखंड़ राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और चिन्हीकरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण की माँग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आज 9वें दिन भी जारी रहा।
शनिवार को उत्तरकाशी, प्रताप नगर,टिहरी,पौड़ी व चमोली जिलों से पहुंचे आंदोलनकारियों ने एक बैठक कर आंदोलन के दूसरे चरण की रूपरेखा तैयार की गयी, जिसमें कल 11 अगस्त से चल रहा धरना क्रमिक अनशन में तब्दील किया जायेगा, जिसमें प्रतिदिन 2- 4 आंदोलनकारी अनशन पर बैठेंगे। एक संयुक्त समन्वयक समिति का गठन कर दिया जायेगा और अब इस आंदोलन को जिला स्तर पर ले जाने पर सहमति बनी।
इसके साथ ही प्रवर समिति में शामिल विधायकों समेत स्वयं को आंदोलनकारियों का हितैषी बताने वाले विधायकों का घेराव किये जाने पर भी सहमति बनी।
बैठक में केशव चंद्र उनियाल, नरेंद्र राणा, वीपी रावत, मोहन सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह पवार,रामचंद्र नौटियाल,बाल गोविंद डोभाल, खुशपाल सिंह परमार, दिनेश भारद्वाज, भानु रावत,गणेश डंगवाल,अंबुज शर्मा, वीरेंद्र(वीरी)रावत,संजय थापा,राधा तिवारी,आशीष उनियाल, तारा पांडे, प्रदीप कुकरेती, रेनू नेगी, शेर सिंह रावत, डॉ. सोनिया आनंद रावत, मुरारीलाल खंडेलवाल, सुधीर नारायण शर्मा, दुर्गा बहादुर क्षेत्री द्वारा वक्तव्य दिया गया।
इसके अलावा आज धरने में दमयंती, भावना, शैलेंद्र सिंह सुनीता ठाकुर, रामकिशन, प्रभात डंडरीयाल, क्रांति अभिषेक बिष्ट, गीता नेगी, आशीष चौहान, धर्मानंद भट्ट पुष्पा बहुगुणा,दुर्गा रतुड़ी, सुरेंद्र सिंह पवार, सुशील घिल्डियाल, हरि प्रकाश शर्मा, नरेश नेगी, विनोद असवाल,अनीता रावत हरीमनी भट्ट, प्रेमलता चौहान, सुशील विरमानी सुनील कुमार जुयाल, सुनील नेगी आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की व अध्यक्षता शिवराज सिंह रावत व संचालन धरने के मुख्य संयोजक क्रांति कुकरेती ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments