Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandरंगारंग कार्यक्रम के साथ भारतीय जैन मिलन महिला शाखा ने मनाया तीज...

रंगारंग कार्यक्रम के साथ भारतीय जैन मिलन महिला शाखा ने मनाया तीज उत्सव

देहरादून, भारतीय जैन मिलन महिला शाखा “चेतना” द्वारा आज तीज उत्सव मनाया गया । चकरोता रोड स्थित एक होटल में बहुत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नीरू जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवी और शिक्षाविध् श्रीमती प्रेरणा मित्तल वेगा ज्वेलर्स रही। और निर्णायक की भूमिका प्रेरणा मित्तल, पूजा जैन, वाटिका गुप्ता ने निभाई। संस्था की अध्यक्ष सारिका जैन मंत्री दीपाली जैन कोषाध्यक्ष पल्लवी जैन जैन ने स्वागत गीत गाकर सभी सदस्य महिलाओं का स्वागत किया । रीना सिंघल ने मुख्य अतिथि का जीवन परिचय पढ़कर बताया। कुमारी यशिका जैन ने सावन के गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया । रीना सिंघल एवम क्षमा अग्रवाल ने पति और पत्नी की मीठी मीठी नोक झोंक पर हास्य प्रहसन प्रस्तुत किया। सारिका श्रुति एवम रिचा ने शिव पार्वती के गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। मालती जैन एवम ललतेश जैन ने जेठानी देवरानी पर हास्य नाटिका प्रस्तुत की। सारिका जैन और दीपाली जैन ने “नया और पुराने जमाना” हास्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
महिलाओं की तीज क्वीन प्रतियोगिता चार ग्रुप में आयोजित की गई,जिसमे 16 श्रृंगार एवम ड्रेस कोड भी रखा गया था।अलग अलग आयु वर्ग में तीज क्वीन का चुनाव किया गया। श्रीमती प्रेरणा मित्तल वेगा ज्वेलर्स ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया,पुरुस्कार भी वेगा ज्वेलर्स की तरफ से प्रायोजित थे। तंबोला, सरपराइज गेम वन मिनट गेम कराए गए तंबोला के पुरुस्कार संध्या जैन की तरफ से प्रायोजित थे। सभी महिलाओं को श्रीमती रीना जैन झलक जैन अरिहंत पेकर्स ने सुहाग पिटारी दी । सावन के फिल्मों गीतों पर अनेक महिलाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया,पूरा माहौल सावन के गीतों और नृत्य से आनंदमय हो गया।अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

यह रही तीज क्वीन की विजेता :1. 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में राजनी जैन,मालती जैन
2. 45 से 55 आयु वर्ग में रेणु जैन, बबीता जैन
3. 35 से45 आयु वर्ग में निधी जैन, शेफाली जैन
4. लक्की ड्रा द्वारा सामूहिक दीपाली जैन, संध्या जैन, सुनीता जैन
5. अतिथि रितिका जैन, पूजा पुरी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments