मसूरी, आगामी 10 अगस्त को मसूरी में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 पर एक गोष्ठी का आयोजन होगा । गोष्ठी में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में राज्य सूचना आयुक्त योगश भट्ट भाग लेंगे । यह पहला अवसर होगा जब मसूरी में सूचना अधिनियम बनने के दो दशक में इस विषय पर गोष्टी होगी । गोष्टी से आम नागरिक सूचना अधिनियम की प्रासंगिकता को समझ सकेंगे । गोष्टी का आयोजन स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट करेगी । यह निर्णय आज यहॉ हुई यूनियन बैठक में लिया गया ।
यूनियन अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद देश के नागरिकों को अनेक मौलिक अधिकार प्राप्त हुए हैं । साथ ही समय की आवश्यकता के अनुसार अनेक अन्य अधिकार भी देश की संसद ने पास किए हैं । उन्हीं में से एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण अधिकार है सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 । आज इस अधिकार ने देश में सरकार के कामकाजों के प्रति पारदर्शिता की एक नई क्रान्ति को जनम दिया है । मगर जन जागरूकता के अभाव में आज भी अनेक लोग इस महत्वपूर्ण कानून का लाभ नहीं ले पा रहे हैं । इसी के मध्यनजर ‘स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स’ मसूरी इकाई ने नगर में आगामी 10 अगस्त को एक सूचना के अधिकार पर एक गोष्टी का आयोजन रखा है । बैठक में प्रदीप भण्डारी, दीपक सक्सेना, उपेन्द्र लेखवार, अमित गुप्ता, दीपक रावत, सुमित कंसल समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे ।
Recent Comments