Thursday, September 19, 2024
HomeStatesUttarakhandकेएमओयू की बस अनियंत्रित होकर पलटी, 6 घायल, 22 लोग थे बस...

केएमओयू की बस अनियंत्रित होकर पलटी, 6 घायल, 22 लोग थे बस में सवार

अल्मोड़ा, राज्य में रविवार से कभी तेज तो कभी रूक रूक कर चल रही बारिश ने जहां दुश्वारियां पैदा कर दी, वहीं राज्य में सड़क हादसे भी रुकने का नाम नहीं ले रहे है, रविवार की सायं बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही बस अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर चौसली के पास पलट गई, इस बस में 22 यात्री सवार थे, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल समेत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला | 6 घायलों को सुयालबाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कुमाऊं मंडल ओनर्स यूनियन (केएमओयू) की बस यूके 04 पीए 1011 बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही थी, जैसे ही यह बस चौसली के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क में पलट गई |

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला।बस चालक के अनुसार बस के अनियंत्रित होने के बाद बस पहले दीवार से टकराई। बस को चालक ने रोकने की कोशिश की तो बस पलट गई और सड़क किनारे बने एक शौचालय से टकरा कर रुक गई। जिसमें स्थानीय निवासी शेर सिंह पुत्र प्रताप सिंह का शैचालय भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया। यदि घटना स्थल पर शौचालय भवन नहीं होता तो बस गधेरे में जाती और एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं। जबकि अधिकतर यात्री सुरक्षित हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments