Friday, January 3, 2025
HomeStatesUttarakhandचोपडा-डुंगरी मोटर मार्ग पर आल्टो वाहन दुर्घटना ग्रस्त दो की मौत चार...

चोपडा-डुंगरी मोटर मार्ग पर आल्टो वाहन दुर्घटना ग्रस्त दो की मौत चार घायल

रुद्रप्रयाग- आज सुबह रुद्रप्रयाग चोपडा डुंगरी मोटर मार्ग पर एक आल्टो कार गहरी खाई मे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में कुल छः लोग सवार थे जिसमें से दो की मौत हो गई।
घटना आज प्राप्त लगभग 6:30 बजे की बताई जा रही है, मिली जानकारी के अनुशार डुंगरी निवासी एक परिवार के लोग आल्टो कार में चोपडा बाजार से अपने गाँव डुंगरी की ओर जा रहा थे, अचानक आल्टो स. Uk 13A4341 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई कार मे एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे जिसमें दो की दुःखद मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन, डीडीआरएफ व 108 मौके पर पहुँची घायलों को रेसक्यू कर जिला अस्पताल लाया गया।
जिला आपदा प्रबंधन ने मृतक एँव घायलो की सूचि जारी की है जो निम्नवत है।
मृतक-
1-कल्पेश्वरी देवी पत्नी बुद्धि लाल उम्र 58 वर्ष
2-आरती पुत्री जीतपाल उम्र 24 वर्ष
घायल-
1-जीतपाल पुत्र बुद्धि लाल उम्र 50 वर्ष
2-बुद्धिलाल पुत्र हीरु लाल उम्र 70 वर्ष
3-देवेश्वरी देवी पत्नी जीतपाल उम्र 45 वर्ष(गम्भीर घायल)
4- पूजा पुत्री जीतपाल उम्र 27 वर्ष

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments