Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandराजमहल में अचानक लगी भीषण आग, मची उफरा-तफरी

राजमहल में अचानक लगी भीषण आग, मची उफरा-तफरी

टिहरी, प्रदेश के टिहरी जनपद में प्रतापनगर के राजमहल में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि घंटों बाद काबू पाया जा सका। इस दाैरान राजमहल का एक कमरा पूरी तरह से जलकर राख हाे गया, जबकि अन्य महल में आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 10 बजे राजमहल से धुएं का गुबार निकलता दिखा।
जैसे ही आस-पास के लाेग वहां पहुंचे। तब तक आग एक कमरे काे अपने आगाेश में ले चुकी थी। आनन-फानन में तहसीलदार प्रतापनगर चंद्रमाेहन आर्य ,थाना अध्यक्ष लंबगांव शांति प्रसाद चमाेली अपनी टीम के साथ राजमहल पहुंचे और आग काे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि काबू पाना मुश्किल हाे गया था। शाम करीब चार बजे आग पर काबू पाया जा सका।
विगत तीन वर्ष पहले लाेनिवि के अधीन हाे चुके राजमहल मे अचानक लगी आग के संबंध में लाेनिवि के सहायक अधिक्षण अभियंता सतीश भट्ट ने बताया कि राजमहल में किसी प्रकार के विद्युत संबंधी उपकरण भी नहीं थे, जिससे आग लगती। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments