Saturday, November 23, 2024
HomeStatesDelhiसावधान : कहीं आप भी अपने बच्चों को खतरनाक और हानिकारक खिलौने...

सावधान : कहीं आप भी अपने बच्चों को खतरनाक और हानिकारक खिलौने तो नहीं दे रहे

नई दिल्ली (आरएनएस)। खिलौनों को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा अनिवार्य पंजीकरण श्रेणी में रखा गया है,  जिसमें गुणवत्ता नियंत्रण आदेश 2020 के तहत  आईएसआई मार्क लगाना जरूरी होता है, इसी के उल्लंघन के संबंध में प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), गाजियाबाद शाखा कार्यालय के  शाखा प्रमुख श्री कुमार अनिमेष जी के नेतृत्व में गठित अधिकारियों की एक टीम ने 5 जुलाई, 2024 को दुकान संख्या ष्ट- 109, टॉय जॉय,  प्रतीक ग्रांड सिटी वॉक कार्नेशिया, सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद में एक प्रवर्तन छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पाया गया कि दुकान में इलेक्ट्रिक और नॉन इलेक्ट्रिक खिलौनों का, भंडारण और बिक्री किया जा रहा था। खिलौने ढ्ढस् 15644:2006 और ढ्ढस् 9873 :2019 श्चड्डह्म्ह्ल 1 के अनुसार बीआईएस प्रमाणित नहीं थे, जो खिलौनों (अनिवार्य पंजीकरण की आवश्यकता) गुणवत्ता नियंत्रण आदेश 2020 का उल्लंघन है।  बीआईएस अधिनियम 2016 की धारा 17(1)(ए) का उल्लंघन करने पर दो वर्ष तक का कारावास या न्यूनतम 2,00,000 रुपये का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। दुकान  से मिले 100 से अधिक खिलौने को जब्त कर सुपरदारी में रखा गया है और साक्ष्य के रुप में कुछ खिलौने अपने साथ शाखा ले गए। इस अपराध के लिए माननीय न्यायालय में मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।इस छापेमारी में भारतीय मानक ब्यूरो गाजिय़ाबाद शाखा के संयुक्त निदेशक श्री नवीन कुमार अरोड़ा, उप निदेशक श्री हरिओम मीणा, ग्रेजुएट इंजीनियर श्री राहुल कुमार, राजू प्रजापति, सूरज कुमार शामिल थे, जिन्हें  गाजियाबाद पुलिस प्रशासन की  सहयोग मिला और सबके प्रयास से छापामारी सफल रही। अंत में शाखा प्रमुख ने बताया कि गाजिय़ाबाद शाखा द्वारा चलाए जा रहे  उपभोक्ता जागरूकता अभियान से उपभोक्ता जागरूक और सजग हुए हैं, और किसी भी तरह की ठगी या अनिवार्य लाइसेंस के उलंघन की शिकायत करते हैं, भारतीय मानक ब्यूरो सभी उपभोक्ताओं को बीआईएस केयर ऐप (मोबाइल एंड्रॉइड और आईओएस दोनों में उपलब्ध) का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है ताकि बीआईएस प्रमाणित अनिवार्य उत्पादों की सूची का पता लगाया जा सके और यह भी अनुरोध किया जाता है कि खरीद से पहले बीआईएस केयर एप या वेबसाइट द्धह्लह्लश्च://222.ड्ढद्बह्य.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर उत्पाद पर आईएसआई मार्क की वास्तविकता की जांच करें।  नागरिकों से अनुरोध है कि यदि उन्हें ऐसा कोई मामला नजऱ आए, जहाँ अनिवार्य उत्पाद बिना क्चढ्ढस् प्रमाणन के बेचे जा रहे हों, या जहाँ किसी उत्पाद पर ढ्ढस्ढ्ढ मार्क का दुरुपयोग हो रहा हो, तो इसकी सूचना क्चढ्ढस् ष्ड्डह्म्द्ग ड्डश्चश्च या  द्द5ड्ढशञ्चड्ढद्बह्य.द्दश1.द्बठ्ठ  पर ई-मेल द्वारा भी की जा सकती हैं। ऐसी जानकारी का स्रोत गोपनीय रखा जाएगा। बीआईएस अधिनियम, 2016 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे सामान का निर्माण, आयात, वितरण, बिक्री, किराए पर लेना, पट्टे पर देना, भंडारण या बिक्री के लिए प्रदर्शन नहीं करेगा, जो अनिवार्य पंजीकरण की आवश्यकता , गुणवत्ता नियंत्रण आदेश, 2020 के अंतर्गत आता है।
000

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments