Sunday, November 10, 2024
HomeStatesUttarakhandधर्म और सनातन की रक्षा श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े का संकल्प-पंडित अधीर...

धर्म और सनातन की रक्षा श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े का संकल्प-पंडित अधीर कौशिक

हरिद्वार, (कुलभूषण)। गायिका कवि सिंह ने मंगलवार को हरकी पैड़ी से हिंदू राष्ट्र यात्रा का शुभारंभ किया। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के तत्वावधान में हरकी पैड़ी पर पूजा अर्चना और गंगा जल कलश लेकर हिंदू राष्ट्र यात्रा यात्रा रवाना हुई गायिका कवि सिंह ने बताया कि हिंदू राष्ट्र के लिए हिंदुओं को जागृत करने मे लिए हर की पौड़ी से रामेश्वरम तक होने वाली पदयात्रा 14 राज्यों से होकर गुजरेगी। यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों पर हिंदू समाज को सनातन धर्म संस्कृति के गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराते हुए एकजुटता का आह्वान करेंगी। उन्होंने कहा कि सभी की एकजुटता से ही हिंदू राष्ट्र का स्वप्न साकार हो सकता है। इसलिए सभी को एकजुट होकर इस अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कवि सिंह को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की प्रत्येक बेटी को इसी प्रकार से साहस एवं हिम्मत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। धर्म और सनातन की रक्षा अखाड़े का संकल्प है। जहां पर भी आवश्यकता होगी श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा यात्रा में पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने सभी से हिंदू राष्ट्र यात्रा अभियान में गायिका कवि सिंह का सहयोग करने की अपील भी की। इस दौरान भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, विकास प्रधान, आचार्य विष्णु शास्त्री, समाजसेवी कुलदीप शर्मा, गौतम कुमार, रामानुज भारद्वाज, रवि प्रजापति, नितिन प्रजापति, उमेश राजपूत, राहुल, विक्की चौहान, जयवीर, प्रोमिल, शिमला, रामप्रकाश, हेमंत आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments