Saturday, October 5, 2024
HomeStatesUttarakhandअस्पताल में अपनी बारी के आने का इंतजार करते आया अटैक, व्यापारी...

अस्पताल में अपनी बारी के आने का इंतजार करते आया अटैक, व्यापारी की हुई मौत

हल्द्वानी, ओपीडी के बाहर अपनी बारी के आने का इंतजार करते-करते एक मरीज की मौत हो गई। मामला सुशीला तिवारी अस्पताल का है जहां ओपीडी के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते हुए एक कारोबारी की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरदीप गुलाटी (57) निवासी हल्द्वानी आवास विकास की तिकोनिया पर टायर की दुकान हैं, सोमवार की अचानक उनकी तहबीयत खराब हुई। जिसके बाद वो पास के निजी चिकित्सक से दवा ले कर आए। लेकिन दवा से आराम ना मिलने के कारण वो अकेले ही एसटीएच खुद को दिखाने के लिए गए। यहां ओपीडी के बाहर वो खुद को दिखाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन वहीं पर ही उनकी मौत हो गई। गुरदीप गुलाटी के ओपीडी के बाहर बेसुध होने पर आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी डॉक्टरों को दी। जांच में मौत की पुष्टि होने पर डॉक्टरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन व्यापारी की पहचान ना हो पाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। देर शाम तक शव की शिनाख्त की गई। जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मंगलवार को शव का पोस्टमार्ट करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments