Thursday, September 26, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड़ के सभी अस्पतालों में एक ही पर्ची सिस्टम होगा लागू

उत्तराखंड़ के सभी अस्पतालों में एक ही पर्ची सिस्टम होगा लागू

“स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में धन की कमी आड़े नहीं आएगी”

देहरादून/रुद्रप्रयाग, आमजन की सुविधा के लिए जल्दी ही सभी सरकारी अस्पतालों में एक ही पर्ची सिस्टम लागू किया जाएगा। इससे मरीजों को अन्य अस्पताल में पर्ची नहीं बनानी पड़ेगी। इस व्यवस्था से न केवल मरीजों का समय बचेगा, बल्कि धन की भी बचत होगी। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को रुद्रप्रयाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं चारधाम यात्रा के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं एवं उपलब्ध चिकित्सकों एवं स्टाफ के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सकों को आवासीय व्यवस्था से संबंधित कोई परेशानी न हो इसके लिए सीएमओ एवं सभी चिकित्सकों को आवास उपलब्ध कराए जाने के लिए 10 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराने के लिए कहा, जिसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस संबंध में शीघ्र ही प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया।

समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को अनावश्यक अन्य चिकित्सालय के लिए रैफर न करें एवं आपातकालीन स्थिति में ही मरीजों को रैफर किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए धन की कोई कमी नहीं है। इसके लिए यह जरूरी है कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए उचित प्रबंधन जरूरी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय अगस्त्यमुनि में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एनेस्थेटिक विशेषज्ञ की तैनाती करने की मांग की। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगस्त्यमुनि चिकित्सालय को शीघ्र ही दो चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है तथा श्री केदारनाथ धाम में 50 बेड का चिकित्सालय शीघ्र ही तैयार होगा जिससे आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को लाभ प्राप्त होगा।

उन्होंने केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं जिनमें ओपीडी, इमरजेंसी, ऑक्सीजन व स्क्रीनिंग की भी सराहना की।

इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, सभासद सुरेंद्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मनोज बडोनी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई, डाॅ. संजय तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

केदारनाथ दर्शन को पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट

रुद्रप्रयाग, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने आज सपरिवार बाबा केदारनाथ के दर्शन किये।
राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट आज पूर्वाह्न को हैलीकाप्टर से श्री केदारनाथ धाम पहुंचे जहां हैली पेड पर मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने राज्य सभा सांसद का स्वागत किया।
इसके बाद केदारनाथ मंदिर पहुंचे मंदिर में दर्शन किये भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया तथा जनकल्याण की कामना की। दर्शनों के पश्चात श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने राज्य सभा सांसद को भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद भेंट किया श्री केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के बावत जानकारी दी।
इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, बीकेटीसी अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, स़जय तिवारी,कुलदीप धर्म्वाण,पारेश्वर त्रिवेदी, विक्रम रावत,ललित त्रिवेदी, प्रबल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य सभा सांसद ने केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया तीर्थयात्रियों से बातचीत की तथा अधिकारियों को भी निर्देशित किया दोपहर में वह केदारनाथ से गुप्तकाशी प्रस्थान हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments