देहरादून, जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ने लगा और विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों की सभायें राज्य लगातार चल रही हैं, ऐसे में दून में के पॉश इलाके बसंत विहार के एक फ्लैट में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने एक्सपोर्टर को परिवार के साथ करीब दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। बदमाश घर से करीब आठ लाख रुपये नगदी और 20 तोला सोना ले गए।
पुलिस से बचने के लिए बदमाश एक्सपोर्टर के भाई और बेटे को पड़ोसी की कार में साथ ले गए। जाते वक्त उन्होंने एक्सपोर्टर को दो करोड़ रुपये की व्यवस्था करने की धमकी भी दी। मोहंड के पास बदमाश कार से उतर गए। इसके बाद एक्सपोर्टर का भाई व बेटा कार वापस लेकर आ गए। मामले में पुलिस ने एक्सपोर्टर के पूर्व साझेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, अनुराग चौक के पास पर्ल हाइट कांप्लेक्स में विकास त्यागी निवासी नकुड़, सहारनपुर परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने छठी मंजिल पर फ्लैट किराये पर लिया है। दो साल से दून में रहकर वो फल, सब्जी निर्यात करते हैं। शनिवार दोपहर विकास पत्नी शालू , बेटे हार्दिक और तेजस के साथ थे। दोपहर 12.30 बजे उनके फ्लैट की घंटी बजी। बेटे तेजस ने दरवाजा खोला तो तीन युवक पिस्तौल दिखाते हुए अंदर घुस गए और मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
मामले के जांच अधिकारी थाना वसंत विहार थाना प्रभारी महावीर उनियाल ने बताया कि, पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है, क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी, परिजनों द्वारा देर रात पुलिस को मामले की तहरीर दी गई | जिसके बाद पुलिस सक्रियता से जांच में जुट गयी |
Recent Comments