हरिद्वार ( कुलभूषण), एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय कवि माखनलाल चतुर्वेदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कविता पाठ का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय सांस्कृतिक काव्यधारा के प्रतिनिधि कवि ,एक भारतीय आत्मा के रुप में विख्यात माखनलाल चतुर्वेदी के साहित्यिक परिचय एवं उनकी प्रमुख कविताओँ का छात्र -छात्राओं द्वारा वाचन किया गया ।बी ए की छात्रा डॉली ने ‘ पुष्प की आभिलाषा ‘ ,आरती ने, ‘ मरण ज्वार ‘ ,सौरभ सैनी ने ‘निशस्त्र सेनानी ‘ ,आरती ने ‘सौदा ‘ ,ऋतु ने ‘ अमर राष्ट्र ‘ आरती असवाल मे ‘कैदी और कोकिला ‘ खुशबू भारद्वाज ने ‘सिपाही ‘ ,श्वेता ने ‘दीप से दीप जले ‘ ,कंचन वर्मा ने ‘सागर खड़ा बेड़िया तोड़े ‘ एवं सागर ने ‘ मुक्त गगन है मुक्त पवन है ‘ का वाचन किया ।कार्यक्रम में डॉ० लता शर्मा ,डॉ० आशा शर्मा ,डॉ० मोना शर्मा ,डॉ० रेनु सिंह ,डॉ० अनुरिषा एवं संस्कृत विभाग की प्राध्यापिका रश्मि डोभाल ने सहभाग किया ।छात्र छात्राओं में ममता मौर्य ,प्रिया प्रजापाति ,जिया नरूला ,श्वे ता,शालिनी तुषार ,डॉली ,लवी कुमार ,तनुपाल, सिमरन ,सुशील ,रीतु,सागर ,खुशी ठाकुर ,साहिल ,सिद्धार्थ ,हरीश , विकास ,अंजलि ,महक ,आकाक्षा ,तनु, सपना ,मानसी ,पूनम ,वन्दना चौहान , आरती आदि उपस्थित रहे ।
33वी राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप मे हरियाणा प्रथम स्थान पर रहा, राजस्थान द्वितीय व उत्तराखंड व गोवा ने तृतीय स्थान प्राप्त
हरिद्वार, ( कुलभूषण)। 33 वी राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी टीम के द्वारा कास्य पदक हासिल करने पर हरिद्वार रेलवे-स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।
33वी राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप मे हरियाणा प्रथम स्थान पर रहा, राजस्थान द्वितीय व उत्तराखंड व गोवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उत्तराखंड ने अपने प्रथम मैच मे महाराष्ट्र को 58-58 पर रोक कर प्रतियोगिता मे बडा उलटफेर किया ।
उत्तराखंड ने दूसरा मैच मे उडीसा को 78-28 के बडे अन्तर से हराया। तीसरे मैच मे कर्नाटक मे 40-27 के अन्तर से हराकर प्रीक्वाटर फाइनल मे पहुंची । प्री क्वार्टर फाइनल मैच मे उत्तराखंड ने असम को 47-44 के अन्तर से हराकर क्वार्टर फाइनल मे पहुँच गई।
क्वार्टर फाइनल मे उत्तराखंड ने तमिलनाडु को 41-40 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।यह जानकारी उत्तराखंड कबड्डी एशोसियेशन के अध्यक्ष श्री महेश जोशी ने दी।
आज टीम का हरिद्वार पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर एशोसियेशन के अध्यक्ष महेश जोशी , रुद्रप्रयाग से नरेन्दर सिह रौथाण, ऋषिपाल सिंह,शालू तोमर,तुलसी चौहान,देहरादून से नितिन राठी, रवि राठी, चन्द्रशेखर रोहेला, कृपाराम , रविन्द्र सिह , प्रेम सिह, सुमित कुमार,अनुज कुमार,मोहित कुमार व अन्य खिलाड़ीयो द्वारा टीम का स्वागत किया गया।
उत्तराखंड की कप्तान भूमी ने चैंपियनशिप मे सबसे अधिक स्कोर किया। टीम की कोच तनु चौधरी ने बताया राज्य की टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।
Recent Comments