‘गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से वीएस राणा और हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से प्रदीप बिष्ट को सौंपी जिम्मेदारी’
देहरादून, लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिये उत्तराखंड़ समानता पार्टी ने प्रचार शुरु कर दिया और चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी |
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीके बहुगुणा ने अवगत कराया है कि उत्तराखंड समानता पार्टी सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक राजनीति की पक्षधर है। समानता पार्टी राजनीति में धन बाहुबल भ्रष्टाचार और बड़े पैमाने पर भाई-भतीजावाद की राजनीति को साफ करने और एकजुटता और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए समाज में समानता के सिद्धांत को लागू करने के लिए कूदी है। हम इन मुद्दों पर लड़ रहे हैं। सेवानिवृत्ति पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान से जीने के लिए पुरानी पेंशन बहाली आवश्यक है। समाज के जो लोग अभी भी वंचित हैं उन्हें आरक्षण का लाभ देकर उनके आर्थिक उत्थान के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण भी एक अहम मुद्दा है।
गढ़वाल लोकसभा सांसद प्रत्याशी विनोद कुमार शर्मा एवं हरिद्वार लोकंसभा सांसद प्रत्याशी बलबीर सिंह भंडारी के चुनाव प्रचार हेतु पार्टी ने प्रभारियों की नियुक्ति की है।
गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से वीएस राणा को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनके साथ सर्व श्री सीएस नेगी,टीएस नेगी, एसपी नैथानी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से प्रदीप बिष्ट को चुनाव प्रचार प्रभारी नियुक्त किया गया है, उनके साथ सर्व श्री लोकेंद्र नौटियाल, एसपी शर्मा, वीपी नौटियाल, को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Recent Comments