Monday, November 25, 2024
HomeStatesDelhiब्रेकिंग : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो घंटे की पूछताछ के बाद उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। आज दोपहर बाद ईडी की टीम मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची थी। इस बीच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि अगर सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी होती है तो जेल से सरकार चलाई जाएगी। सीएम अपना इस्तीफा नहीं देंगे।
उधर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। यदि आवश्यक हुआ तो सरकार जेल से ही चलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारे अधिवक्ताओं की टीम सुप्रीम कोर्अ गई है। उन्होंने देश की सर्वोच्च अदालत पर पूरा विश्वास है।

 

गिरफ्तारी से सुरक्षा देने की मांग वाली केजरीवाल की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की खारिज

दिल्ली, दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब नीति मामले में गुरुवार को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने की मांग वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। ईडी ने सीएम अरविन्द केजरीवाल को नौवां समन भेजा था, जिसमें उन्हें गुरुवार को ईडी के समक्ष पेश होना था, लेकिन केजरीवाल इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट चले गए।

सुनवाई के बाद कोर्ट ने राहत देने से इनकार करते हुए कहा, हम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कोई अंतरिम सुरक्षा नहीं दे सकते। इससे पहले केजरीवाल ने कोर्ट से कहा था कि वो ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें भरोसा दिया जाए कि जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को जवाब देने और नई अंतरिम याचिका दायर करने के लिए भी कहा है।

मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी। केजरीवाल को ईडी नौ समन भेज चुकी है। केजरीवाल को 17 मार्च को 9वां समन भेजा गया था। 19 मार्च को समन के खिलाफ केजरीवाल हाईकोर्ट पहुंच गए थे। उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने बार-बार समन भेजने को लेकर ईडी को भी तलब किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments