Saturday, November 23, 2024
HomeStatesUttarakhandप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुआ लोकसभा के घोषित प्रत्याशियों का स्वागत

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुआ लोकसभा के घोषित प्रत्याशियों का स्वागत

देहरादून, उत्तराखण्ड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा ने गढवाल संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य श्री गणेश गोदियाल को टिहरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला अल्मोड़ा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाये जाने के पार्टी हाईकमान के निर्णय का स्वागत करते हुए तीनों प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी।
गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के उपरान्त आज श्री गणेश गोदियाल एवं जोत सिंह गुनसोला प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने बुके भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा, गढ़वाल एवं टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी श्री गणेश गोदियाल एवं श्री जोत सिंह गुनसोला ने श्री राजीव गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा गणेश गोदियाल एवं जोत सिंह गुंसोला पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहीद स्मारक पहुंचे एवं शहीदों को पुष्प एवं फुल मालाए अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि श्री गणेश गोदियाल पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं तथा दो बार गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। लोकप्रिय छवि, व्यवहार कुशल, क्षेत्र में सक्रियता तथा जनता से लगातार संवाद के चलते क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते हैं उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने से निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी को इस संसदीय क्षेत्र में भारी बहुमत से विजय प्राप्त होगी।
करन माहरा ने टिहरी संसदीय क्षेत्र से श्री जोत सिंह गुनसोला को पार्टी विचारधारा का अनुभवी और जमीन से जुड़ा हुआ स्वच्छ छवि का योद्धा बताया जोत सिंह गुंसोला राजशाही के वर्चस्व को निश्चित रूप से तोड़ने में कामयाब होंगे एवं अल्मोड़ा संसदीय सीट से प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाये जाने का भी स्वागत किया है। और कहा कि वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय बने हुए थे वह बुद्धिजीवी और कर्मशील नेता है लगातार जनता के सुख दुख में उनके साथ रहे हैं निश्चित तौर पर वह पार्टी की जीत का परचम वहां लहराने का काम करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है तथा कांग्रेस प्रत्याशी पांचों लोकसभा सीटें जीतकर पार्टी नेतृत्व की झोली में डालने का काम करेंगे।
इस अवसर पर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के घोषित प्रत्याशी श्री गणेश गोदियाल ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है इसके लिए वे पार्टी नेतृत्व के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी नेतृत्व एवं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
टिहरी संसदीय क्षेत्र के घोषित पार्टी प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला ने भी पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, महामंत्री राजपाल बिष्ट, विरेन्द्र पोखरियाल, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, गोदावरी थापली, कविन्द्र इष्टवाल, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह रावत, महेन्द्र सिंह नेगी गुरुजी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, , विकास नेगी, नरेशानन्द नौटियाल, रघुवीर सिंह बिष्ट, ललित भद्री, आदर्श सूद, वार रूम को चेयरमैन गोपाल सिंह गडिया, आशीष नौटियाल, सचिव संगठन गिरीश पपनै, मनमोहन मल्ल, अनुराधा तिवाडी, मोहन काला, पिया थापा, सुलेमान अली आदि अनेक कांग्रेसजनों ने श्री गणेश गोदियाल एवं श्री जोत सिंह गुनसोला का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी।

 

पत्रकार आशुतोष नेगी को मिली जमानत, 40-40 हजार के मुचलकों पर हुई रिहाईAshutosh Negi

‘अंकिता भंडारी के पिता विरेन्द्र भंडारी ने आशुतोष नेगी की रिहाई पर खुशी जताई’

पौड़ी (कोटद्वार), उत्तराखंड़ में अंकिता हत्याकांड मामले में न्याय की आवाज उठाने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी को कोर्ट से जमानत मिल गई, आशुतोष नेगी को पौड़ी पुलिस ने एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था | आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के बाद रिहाई की मांग को लेकर उत्तराखंड के सभी शहरों में आन्दोलन किया जा रहा था, वहीं पीसीआई ने पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी पर चिंता जताई थी और प्रेस काउंसिल से की हस्तक्षेप की मांग की थी |
आज अपर जिला सत्र न्यायालय कोटद्वार से जमानत मिलने के बाद आशुतोष की रिहाई हो गई है, कोटद्वार सिम्मलचौड़ स्थित न्यायालय से बाहर आशुतोष की रिहाई की मांग कर रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड महिला पुलिसकर्मियों की जोर आजमाइश हुई, उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के पिता विरेन्द्र भंडारी ने आशुतोष नेगी की रिहाई पर खुशी जताई | उन्होंने कहा बेटी के साथ जघन्य अपराध करने वालों को सजा दिलाने के लिए आशुतोष काम कर थे. उत्तराखंड पुलिस ने आशुतोष नेगी को फर्जी एसटी एक्ट लगाकर गिरफ्तार किया है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से आशुतोष नेगी की रिहाई हुई है, वैसे ही अंकिता के हत्यारोपियों को भी उनके किये की सजा मिलेगी |
गौरतलब हो कि बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्यायालय से बाहर अभियुक्तों के लिए कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे आशुतोष नेगी को कोटद्वार अपर जिला सत्र न्यायालय ने 40 -40 हजार मुचलके पर जमानत पर रिहाई दे दी है, आशुतोष नेगी की अधिवक्ता सरिता रानी ने बताया न्यायालय में आशुतोष नेगी की रिहाई की मांग की गई थी | पौड़ी व बार काउंसिल कोटद्वार की ओर से 20-25 अधिवक्ताओं ने बहस की, जिसके बाद न्यायालय ने रिहाई के आदेश जारी कर दिए |

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments