नई दिल्ली, टेलीकॉम सेक्टर के बाद रिलायंस जियो अब यूपीआई सेक्टर में पेटीएम, गूगल पे और फोनपे की मुश्किलें बढ़ाने वाला है। दरअसल, रिलायंस जियो जल्द ही पेटीएम जैसा ही अपना पॉकेट साइज स्पीकर लाने वाली है। रिलायंस जियो पे बॉक्स लॉन्च करने वाला है। इसकी मदद से छोटे दुकानदार और कारोबारियों को ग्राहकों की तरफ मिले पेमेंट की जानकारी की सुविधा मिलेगी। जियो पे बॉक्स बिल्कुल पेटीएम बॉक्स या फोनपे बॉक्स की तरह ही होगा। इसमें पेमेंट होने पर ऑडियो से जानकारी मिलेगी। एनबीटी रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस नए प्रोडक्ट को अपनी कर्मचारियों पर टेस्ट कर रही है। इसके बाद इसे आम पब्लिक के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराएगी।
मौजूदा वक्त में पेटीएम की तरफ से मार्केट में लाखों की संख्या में पेटीएम बॉक्स को उपलब्ध कराया गया है। इनकी मंथली फीस 129 रुपये है। इस सब्सक्रिप्शन मॉडल से पेटीएम को काफी फायदा होता है। जियो पे बॉक्स को पेटीएम के मुकाबले कम कीमत में पेश किया जा सकता है। साथ ही शुरूआत में फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा सकता है।
जियो पे बॉक्स पेटीएम के कारोबार पर सीधा असर पड़ सकता है। पेटीएम यूपीआई पेमेंट के मामले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। लेकिन इसका मार्केट शेयर गूगल पे और फोन से काफी कम है। फोनपे का भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी कुल यूपीआई पेमेंट में हिस्सेदारी 46.4 फीसद है। जबकि गूगल पे 34.8 फीसद के साथ दूसरे नंबर पर आता है। जबकि पेटीएम महज 14.7 फीसद के साथ तीसरे नंबर पर आता है।
Recent Comments