हरिद्वार, जनपद के कलियर मार्ग सोनाली पार्क रूड़की के पास IIT के दो छात्र डूब गए थे जिसमें से एक छात्र को स्थानीय लोगों द्वारा निकाल लिया गया था व एक छात्र नदी में बह गया था जिसकी सर्चिंग के लिए आज पुनः SDRF टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
आज दिनाँक 03 मार्च 2024 को SDRF टीम पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम द्वारा संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया व सर्चिंग के दौरान अचानक देखा गया कि पुल के पास स्थानीय लोगों की बचाने की आवाज सुनी गई व उन आवाजों के बीच एक पुल के नीचे एक व्यक्ति की भी आवाज सुनाई दी जो मदद के लिए पुकार रहा था।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल राफ्ट द्वारा पुल के पास पहुंचकर उक्त व्यक्ति को सुरक्षित राफ्ट में बैठाया गया व गंग नहर से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
व्यक्ति का नाम :
मदन लाल उम्र 55 वर्ष
निवासी रूडकी हरिद्वार।
ऋषिकेश में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
ऋषिकेश(आरएनएस)। शहर में बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। नालों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर लोगों को जलभराव से दो-चार होना पड़ रहा है। बावजूद निगम के अधिकारी साफ-सफाई दुरस्त होने के दावे करते हुए थक नहीं रहे हैं। तीर्थनगरी में रविवार सुबह से हुई झमाझम बारिश से गंगानगर में मिट्टी से अटा नाला ओवरफ्लो हो गया। नाली में मलबा जमा होने की वजह से बरसाती पानी सड़क पर आ गया, जिससे गंगानगर की रोड नहर में तब्दील होते नजर आई। बरसाती पानी गली नंबर एक से लेकर नौ तक पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ी रही। पैदल आवागमन करने वाले को लोगों को दूसरे रास्तों का सहारा लेना पड़ा। बरसाती पानी से गुजरते हुए कई लोग निगम के अधिकारियों को कोसते हुए सुनाई दिए। गंगानगर के साथ ही नगर क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी लोगों को बरसाती पानी के जमाव से दो-चार होना पड़ा। बारिश में दिनभर लोगों की दुश्वारियां बढ़ रही।
शहर की यह सड़कें भी हुई जलमग्न
रविवार को बारिश से शहर में मुख्य मार्ग, तिलक रोड, देहरादून रोड, गंगानगर रोड और संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर जलभराव की स्थिति पैदा हुई। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस का मैदान भी जलमग्न नजर आया। इसके अलावा शहर में कई खाली भूखंडों पर जल जमाव देखने को मिला।
हसीना के चक्कर में हनी ट्रैप में फंसा युवक
हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड का एक युवक हनी ट्रैप में फंस गया। प्यार में फंस कर लड़की को रुपये देने के लिए युवक ने खौफनाक कांड कर दिया। पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। पूरा सच्चाई जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में एक हनी ट्रेप का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने युवक को सकुशल बरमाद करने के बाद परिजनों के सपुर्द कर दिया है। बहादरपुर जट निवासी इंतजार पुत्र शकूर निवासी ने थाना पथरी पर अपने भतीजे सहबान पुत्र नूर हसन निवासी बहादरपुर जट के गुम होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।
गायब होने की घटना थाना पथरी पुलिस उक्त की तलाश हेतु अलग-अलग प्वाइंटों पर काम कर रही पुलिस ने गुत्थी को सुलझा दिया है। पुलिस के अनुसार दिनांक एक मार्च की रात्रि को गुमशुदा लड़के के भाई के फोन पर मैसेज आया, जिसमें चार युवकों द्वारा भाई को छोड़ने की ऐवज में 10 लाख रुपयों की डिमांड की गई।
लड़के के परिजनों द्वारा उक्त सूचना की जानकारी थानाध्यक्ष पथरी को दी गई। उच्च अधिकारियों के निर्देशित क्रम में थानाध्यक्ष पथरी द्वारा तत्काल उक्त नंबर की लोकशन की जानकारी लेनी चाही। लेकिन ज्यादातर समय मोबाइल नंबर बंद होने के कारण सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी।
दूसरी तरफ हरिद्वार पुलिस द्वारा गाजियाबाद पुलिस से लगातार संपर्क भी बनाए रखा। पुलिस टीम को कुछ जानकारी मिलने पर टीम ने कार्यवाही कर गुमशुदा लड़के को 48 घंटे के भीतर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक से सकुशल बरामद कर लिया।
अपहरण की रची झूठी साजिश
गुमशुदा लड़के से पूछताछ की गई तो गुमशुदगी में नया मोड़ आ गया। लड़के द्वारा बताया गया कि वह हनी ट्रैप का शिकार हो गया था। कहा कि लड़की को पैसे देने के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची।
अपहरण की झूठी कहानी की सूचना अपने परिजनों को दी थी। लड़के को बाद विधिक कार्यवाही कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
Recent Comments