Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandबनभूलपुरा हिंसा : पांच महिला उपद्रवियों को पुलिस ने किया, कई पुलिस...

बनभूलपुरा हिंसा : पांच महिला उपद्रवियों को पुलिस ने किया, कई पुलिस की रडार पर

हल्द्वानी, बीते माह 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा में शामिल आज और 5 महिला उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है एसएसपी नैनीताल की टीम को मिली इस बड़ी कामयाबी के बाद अभी अन्य उपद्रवकारी महिलाएं भी पुलिस की रडार पर है। इस दंगे में शामिल 05 महिला उपद्रवी की गिरफ्तारी के बाद, अभी तक कुल 89 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज इन पांच महिलाओं की गिरफ्तारी पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 8.फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु0अ0सं0-21/2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं। उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 84 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।
इसके अतिरिक्त उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त महिलाओं को चिन्हित कर शहनाज पत्नी स्व० जमील अहमद उम्र-45 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी से तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, सोनी पत्नी नाजिम मिकरानी उम्र 33 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, शमशीर पुत्री स्व० ज़मील अहमद उम्र-25 वर्ष निवासी तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, सलमा पत्नी नफीस अहमद उम्र- 50 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी के पास मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, रेशमा पत्नी मौ० यामीन निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी मस्जिद के सामने थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र-45 वर्ष को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है तथा अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 89 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments