Tuesday, December 24, 2024
HomeTechnology27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट का दून में हुआ शुभारंभ

27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट का दून में हुआ शुभारंभ

“उद्घाटन मैच में ओएनजीसी ने सीपीसीएल और एमआरपीएल को हराया”

देहरादून, भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में जन्मा कबड्डी खेल आज राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला जा रहा है, उक्त विचार दून के परेड ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने व्यक्त किये। मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुये उन्होंने कहा कि प्रो कबड्डी लीग आईपीएल के बाद भारत में दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्पोर्ट्स लीग है | उन्होंने कहा कि वर्ष 1918 में कबड्डी को भारत में राष्ट्रीय खेल का सम्मान प्राप्त हुआ |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये ओएनजीसी की कार्यकारी निदेशक एवं प्रधान निगमित प्रशासन आर एस नारायणी ने कहा कि ओएनजीसी निगमित सामाजिक दायित्वों के साथ साथ खेल स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है, जिसके तहत चार दिवसीय कबड्डी लीग का आयोजन दून में किया जा रहा जो 3 मार्च तक चलेगा |May be an image of 4 people, people golfing and text
टूर्नामेंट के आयोजन सचिव पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी जगदीप सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, एमआरपीएल, ईआईएल, सीपीसीएल और मेज़बान ओएनजीसी के कुल 84 खिलाड़ी भाग ले रहे है, जिसमें प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं । उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी श्री मनोज नेगी हैं।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी ओएनजीसी द्वारा वर्ष 2018-19 में पीएसपीबी वॉली टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा चुका है।May be an image of 3 people, dais and text
आज के उद्घाटन सत्र में कबड्डी के दो मैच खेले गये, पहला मैच ओएनजीसी और सीपीसीएल तथा दूसरा ओएनजीसी एमआरपीएल बीच खेला गया, जिसमें ओएनजीसी ने 25 -15 से सीपीसीएल एवं 23-11 से एमआरपीएल को शिकस्त दी | टूर्नामेंट के रैफरी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मनोज नेगी थे।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक आर एस नारायणी, समूह महाप्रबंधक आर एस दोहरे, आयोजन सचिव जगदीप सिंह, पीएसपीबी के संयुक्त सचिव गौतम वढ़ेरा, अन्तराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी मनोज नेगी, महाप्रबन्धक शिशिर मिंज, अन्तराष्ट्रीय बाॕस्केट बाल खिलाड़ी सुरेश रनौत, अन्तर्राष्ट्रीय वाॕलीवाल खिलाड़ी अवनीश यादव, विक्रम बिष्ट, मातबर सिंह असवाल, देवेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे | कार्यक्रम का संचालन अर्चना बिष्ट ने किया |May be an image of 9 people and text

May be an image of 6 people and text

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments